छत्तीसगढ़

 शराब पीकर स्कूल पहुंचने वाले प्रधान पाठक निलंबित

14Views

बिलासपुर
 गणतंत्र दिवस के अवसर पर मस्तूरी ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला जुनवानी के प्रधान पाठक को गणतंत्र दिवस पर शराब पीकर स्कूल पहुंचने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने आदेश जारी कर स्कूल से हटाने निर्देश दिए हैं।

विकासखंड मस्तूरी के ग्राम जूनवानी स्थित स्कूल के प्रधान पाठक रामसागर कश्यप शराब के नशे में गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने पहुंचे। जब संकुल प्रभारी स्कूल पहुंचा। इस दौरान अन्य शिक्षक नहीं पहुंचे थे। संकुल प्रभारी को नशे की हालत में देखकर सरपंच सहित ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

पूरे कार्यक्रम होते तक शराबी शिक्षक मंच पर ही बैठे रहे। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने पंचायत में ग्राम सभा की बैठक की। जिसमें नशेबाज शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत करने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक से शिकायत की है। डीईओ ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

admin
the authoradmin