मनोरंजन

शनाया कपूर के बिना अनन्य पांडेय की नहीं होती सुबह, शेयर की यादगार फोटोज

11Views

नई दिल्ली
एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपनी बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर के साथ कई यादगार फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें देख कर किसी को भी अपने दोस्तों के साथ बिताए पुराने दिन याद आ सकते हैं. अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने एक फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘हम हमेशा बेस्ट फ्रेंड बने रहेंगे, क्योंकि तुम पहले से ही बहुत कुछ जानती हो.’ अनन्या पांडे ने शनाया कपूर के बर्थडे पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में लिखा था, ‘मेरी सोल सिस्टर को 21वें बर्थडे पर शुभकामनाएं.’

बता दें कि अनन्या अपनी दोस्त के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. एक फोटो के कैप्शन में वह लिखती हैं, ‘मेरे लिए सूरज वहां चमकता है, जहां शनाया होती है…’ दोनों सहेलियां अकसर पार्टी में साथ जाती हैं. अनन्या ने अपनी सहेली के साथ एक पुरानी फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह काफी छोटे हैं. बचपन की इन सहेलियों की फोटोज देख कर किसी को भी अपने पुराने दिन याद आ सकते हैं.

बता दें कि हाल ही में संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने अपना इंस्टाग्राम एकाउंट पब्लिक किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शनाया जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं.

वहीं अनन्या को आखिरी बार मकबूल खान की फिल्म ‘खाली पीली’ में देखा गया था. वह अगली बार शकुन बत्रा की फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें उनके अलावा दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी भी काम कर रहे हैं. इसके अलावा भी वह और कई प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं.

admin
the authoradmin