रायपुर
पुराने साल की कड़वी यादों को भूलकर जीवन को उत्साह से जीने का संदेश देने शदाणी दरबार के मैदान में बच्चों, युवतियों, महिलाओं के लिए विविध खेलों का आयोजन किया गया। बच्चों ने जहां दौड?े में उत्साह दिखाया वहीं युवतियों, महिलाओं ने क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरा। किसी ने बालिंग में एक ही ओवर में तीन विकेट झटके, तो किसी ने बैटिंग में अपने जौहर दिखाते हुए चौके, छक्के मारे और तालियां बटोरी।
शदाणी दरबार तीर्थ रायपुर में खेल उत्सव का शुभारंभ मशाल जलाकर किया गया। सतगुरु संत गोविंदराम साहिब की पूजा की गई। तीन दिनों तक विविध खेलों में सिंधी समाज की युवतियों, महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर संत युधिष्ठिर लाल एवं राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने समाज के लोगों का हौसला बढ़ाया। नए साल में कोरोना जैसी बीमारियों से सबक लेकर स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने के लिए जागरूक किया।
संत युधिष्ठिर लाल ने कहा कि गुजरे वर्ष ने हमें सबक सिखाया कि सबसे बड़ा धन स्वास्थ्य है। यदि स्वास्थ्य अच्छा है, तो जीवन में सब कुछ हासिल किया जा सकता है। स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद, व्यायाम पर ध्यान दें। राज्य सभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज एकजुट होता है। समाज के बच्चों की खेलकूद में रुचि बढ़ती है। ऐसे आयोजन से हो सकता है कि बच्चों की प्रतिभा निखरे और कोई बच्चा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके। साथ ही बच्चों, युवाओं को प्रेरणा मिलती है।
दरबार के उदय शदाणी एवं संतोष चंदवानी ने बताया कि परिसर में आयोजित खेल महोत्सव का उद्देश्य भावी पीढ़ी को खेलों और संस्कारों से जोड?ा है। बच्चों, युवाओं को अच्छे बुरे की समझ करवाकर उसे मार्गदर्शन देना है, जिससे एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके। आज की युवा पीढ़ी आधुनिकता के रंग में अपने संस्कारों, नैतिकता और बड़ों का आदर करना भूल रही है। संत जी ने यह दायित्व उठाया है कि आज की युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन दें, ताकि आने वाला कल अच्छा हो। युवा पीढ़ी गाड़ी तेज रफ्तार से चलाना एवं गलत आदतों में पड़कर अपने शरीर और सेहत से खिलवाड़ कर रही है। इन सब बुरी आदतों से दूर रखने हेतु नए साल पर खेल महोत्सव को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी के तहत क्रिकेट, वालीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण विधायक के प्रतिनिधि पंकज शर्मा, अजय कुकरेजा, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, प्रवक्ता अमित चिमनानी आदि मौजूद थे।
You Might Also Like
सीएम के सचिव बने मुकेश बंसल
रायपुर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव पद का अतिरिक्त...
सुकमा में तीन इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार
सुकमा जवानों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. तीन इनामी समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है....
बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ करवाई प्राथमिकी दर्ज रायपुर बस्तर कलेक्टर हरिस एस...
गांजा तस्करी में कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे का नाम, मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर कसा तंज
रायपुर गांजा तस्करी में कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे का नाम सामने आने पर मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस...