बिहार

शक्ति सिंह गोहिल का इस्तीफा मंजूर, भक्त चरण दास बने बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी

13Views

पटना
कांग्रेस हाई कमान ने शक्ति सिंह गोहिल को बिहार प्रभारी पद से मुक्त कर दिया। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनकी जगह पूर्व केन्द्रीय मंत्री भक्त चरण दास को बिहार का नया प्रभारी नियुक्त किया है। ओडिशा के रहने वाले दास वर्तमान में एआईसीसी के आमंत्रित सदस्य हैं और मिजोरम तथा मणिपुर के प्रभारी भी हैं। गोहिल ने दो दिन पहले ही पार्टी अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस पद से मुक्त करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि कोराना के बाद उनकी सेहत बहुत अच्छी नहीं हुई है। लिहाजा, उन्हें बिहार के प्रभार से मुक्त कर दिया जाए। कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को उनका इस्तीफा मंजूर कर बिहार की जिम्मेवारी दास को दे दी। दास उड़ीसा के वरीय नेता हैं। नरसिम्हा राव की केन्द्र की सरकार में वह मंत्री भी थे। 

बता दें कि गोहिल को अप्रैल 2018 में बिहार कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया था। उन्हें सीपी जोशी को हटाने के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बिहार प्रभारी के रूप में ही  2019 के लोकसभा चुनाव और इसके बाद 2020 का विधानसभा चुनाव पार्टी गोहिल के मार्गदर्शन में लड़ी। विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन को लेकर उनपर कई तरह के आरोप भी लगे। विधान पार्षद प्रेम चंद्र मिश्रा ने भक्त चरण दास को प्रभारी बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी है। 
 

admin
the authoradmin