शक्ति सिंह गोहिल का इस्तीफा मंजूर, भक्त चरण दास बने बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी
पटना
कांग्रेस हाई कमान ने शक्ति सिंह गोहिल को बिहार प्रभारी पद से मुक्त कर दिया। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनकी जगह पूर्व केन्द्रीय मंत्री भक्त चरण दास को बिहार का नया प्रभारी नियुक्त किया है। ओडिशा के रहने वाले दास वर्तमान में एआईसीसी के आमंत्रित सदस्य हैं और मिजोरम तथा मणिपुर के प्रभारी भी हैं। गोहिल ने दो दिन पहले ही पार्टी अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस पद से मुक्त करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि कोराना के बाद उनकी सेहत बहुत अच्छी नहीं हुई है। लिहाजा, उन्हें बिहार के प्रभार से मुक्त कर दिया जाए। कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को उनका इस्तीफा मंजूर कर बिहार की जिम्मेवारी दास को दे दी। दास उड़ीसा के वरीय नेता हैं। नरसिम्हा राव की केन्द्र की सरकार में वह मंत्री भी थे।
बता दें कि गोहिल को अप्रैल 2018 में बिहार कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया था। उन्हें सीपी जोशी को हटाने के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बिहार प्रभारी के रूप में ही 2019 के लोकसभा चुनाव और इसके बाद 2020 का विधानसभा चुनाव पार्टी गोहिल के मार्गदर्शन में लड़ी। विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन को लेकर उनपर कई तरह के आरोप भी लगे। विधान पार्षद प्रेम चंद्र मिश्रा ने भक्त चरण दास को प्रभारी बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी है।
You Might Also Like
कांग्रेस 24 दिसम्बर को झारखंड के सभी जिलों में आयोजित अम्बेडकर सम्मान मार्च का आयोजन करेगा
रांची. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव व झारखण्ड प्रभारी गुलाम अहमद मीर के निर्देशानुसार झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के...
तेजस्वी यादव ने ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा’ के दौरान भी सीमांचल के वोटरों को साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी
पटना बिहार में सीमांचल के नाम पर राजनीति खूब होती रही है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने 'कार्यकर्ता...
बिहार-मोतिहारी में करोड़ों की सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण, भू-माफियाओं और स्थानीय प्रशासन का है तगड़ा गठजोड़
मोतिहारी। मोतिहारी में बेतिया राज की बहुमूल्य जमीनों पर अवैध कब्जे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।...
बिहार-पटना में कमीशन के लिए दवा दुकानदार और स्टाफ से मारपीट के बाद फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार और तीसरा फरार
पटना। पटना में अशोक राजपथ स्थित भोजपुर फार्मा में दुकानदार और उसके स्टाफ के साथ मारपीट और गोलीबारी के मामले...