बिहार

 व्यवसायी की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरपुर                                           
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाने से आठ सौ मीटर की दूरी पर बीबी कॉलेजिएट गली में बाइक सवार तीन लुटेरों ने मोबाइल व्यवसायी अभिषेक अग्रवाल को गोली मारकर 70 हजार रुपये लूट लिए। सिर में गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लुटेरों ने व्यवसायी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक वारदात को अंजाम दिया। घटना गुरुवार की रात आठ बजकर 27 मिनट पर घटी। लुटेरे मोतीझील बाजार की ओर भाग निकले। पूरी घटना गली के एक मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। 

अभिषेक पांडेय गली के रहने वाले थे। बड़े भाई आदित्य अग्रवाल के साथ सिकंदरपुर स्थित शिव ट्रांसपोर्ट में कारोबार संबंधित माल बुक कर बाइक से घर लौट रहे थे। आदित्य बाइक ड्राइव कर रहे थे। अभिषेक रुपये वाला बैग लेकर पीछे बैठे थे। लूटपाट से पहले अभिषेक और लुटेरों में गुत्थम-गुत्थी भी हुई थी। इसपर लुटेरों ने कट्टा से फायर कर दिया।

admin
the authoradmin