रायपुर
अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मोतीलाल वोरा की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आज दुर्ग के पद्मनाभपुर स्थित मिनी स्टेडियम में किया गया जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, कांगे्रस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सहित मंत्रिमंडल के अन्य सहयोग सदस्यों व विधायकगण व जनप्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
स्व. मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वोरा जी में सरलता, सहजता व सीखने की अद्भुत क्षमता थी। उनकी इसी क्षमता के कारण वे पत्रकार से पार्षद व संसद तक पहुंचे। वोरा के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जो यह कहे कि वोरा जी ने उन्हें समय नहीं दिया। सबकी बातें सुनना, उनका जवाब देना, सबका सहयोग करना उन्हें संतुष्ट करना वोरा जी की विशेषता थी। वोरा जी का स्वभाव ऐसा था कि साधारण व्यक्ति भी उनसे खुलकर बात कर सकता था। वे सभी को बराबर का समझते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी घर जाता था तो वह मिठाई भी खिलाते और पान भी खिलाते थे। वोरा जी समानता का भाव अपने में बनाए रखते थे। जब भी वोरा जी से मिलता था, यदि दोपहर का समय होता था तो वह भोजन के लिए जरूर कहते थे हम साथ में बैठकर भोजन करते थे यदि रात को पहुंचे तो मिठाई खिलाते थे। वोरा जी के साथ उस समय कई मुद्दों के साथ-साथ पार्टी के छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर बातें होती रही। वह हमेशा प्रदेश के विकास को लेकर सार्थक चर्चा करते थे यह उनका बड़प्पन था।
उन्होंने कहा कि वोरा जी हमेशा सार्वजनिक जीवन जीते रहे। उनके द्वारा सभी दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन किया गया। चाहे पत्रकार, पार्षद, विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, राज्यपाल के रूप में हर जगह उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन पूरी ईमानदारी के साथ किया। देर रात्रि कभी उनसे मिलने गए तो वे हमेशा लिखते पढ़ते ही मिले। काम के प्रति उनकी निष्ठा अद्भुत थी। दिन भर काम करने के बाद भी उनमें थकान जरा भी नहीं दिखती थी। ऐसा ऊजार्वान व्यक्तित्व थे।
You Might Also Like
रायपुर : दूरस्थ क्षेत्रों और विशेष पिछड़ी जनजातियों को विकास की सबसे ज्यादा जरूरत – विष्णु देव साय
रायपुर : दूरस्थ क्षेत्रों और विशेष पिछड़ी जनजातियों को विकास की सबसे ज्यादा जरूरत – विष्णु देव साय दूरस्थ क्षेत्रों...
रायपुर : महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती राजवाड़े कोंडागांव के प्रवास पर
रायपुर महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कोंडागांव जिले के प्रवास के दौरान विभागीय...
मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने शबरी एंपोरियम, और गारमेंट फैक्ट्री का किया अवलोकन
रायपुर महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े आज कोंडागांव जिले के प्रवास पर रहीं। उन्होंने...
रायपुर : दूर हुई शिक्षकों की कमी, अतिथि शिक्षको की नियुक्ति से विद्यार्थियों में खुशी
रायपुर कोरबा जिले में पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पचरा के हाई स्कूल में विद्यार्थियों की कोई कमी नहीं है।...