जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आउट होकर पविलियन लौटे तो भारत का स्कोर छह विकेट पर 186 रन था। ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी का स्कोर 369 काफी दूर नजर आ रहा था। लेकिन शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के साथ मिलकर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने बहुत शानदार पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी जड़ी। दोनों मिलकर भारत को 300 के पार ले गए। वॉशिंगटन सुंदर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन खिलाड़ियों को लगातार चोट लगने की वजह से उन्हें ब्रिसबेन टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया। सुंदर ने शानदार डेब्यू किया। उन्होंने गेंद से बढ़िया प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए और उसके बाद बल्लेबाजी में भी हाफ सेंचुरी लगाई। उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर रेकॉर्ड 123 साझेदारी की। ठाकुर ने 67 रन बनाए।
किसी मेहमान टीम के नंबर सात पर डेब्यू करते हुए ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड अब वॉशिंगटन सुंदर के नाम है। सुंदर ने 62 रन बनाए। भारत की ओर से नंबर सात पर डेब्यू पारी मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी सुंदर शामिल हो गए हैं। भारत की ओर से डेब्यू मैच में नंबर सात पर सबसे ज्यादा रन राहुल द्रविड़ ने बनाए थे। उन्होंने 1996 में लॉर्ड्स पर इंग्लैंड के खिलाफ 95 रन बनाए थे। सुंदर भारत की ओर डेब्यू पर ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लेने और हाफ सेंचुरी बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। 1947 में दत्त पड़कर ने सिडनी में 51 रन बनाए थे और 14 रन देकर तीन विकेट लिए थे। इसके बाद साल 2018 में हनुमा विहारी ने ओवल में 56 रन बनाने के अलावा 37 रन देकर तीन विकेट लिए थे। सुंदर फिलहाल 53 पर नॉट आउट हैं और उन्होंने 89 रन देकर तीन विकेट लिए थे। अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने पहले गेंदबाजी में हाथ दिखाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 3 विकेट निकाले। इसके बाद बल्लेबाजी में सुंदर ने हाफ सेंचुरी जड़ खुद का नाम रेकॉर्डबुक में दर्ज करा लिया।
You Might Also Like
एजबेस्टन टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल का जलवा, दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास
बर्मिंघम इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल का जलवा देखने को मिला है. शुभमन गिल ने भारत...
नींबू का इस्तेमाल कर पाएं टूटते झड़ते बालों से मिलेगी निजात
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी, तनाव, खानपान की गलत आदतें और प्रदूषण बालों के झड़ने की सबसे बड़ी वजह बन...
केंद्र सरकार से मिली मंजूरी, भारत आएंगी पाकिस्तान की हॉकी टीमें, खेलेंगी 2 टूर्नामेंट…
नई दिल्ली पाकिस्तान की हॉकी टीम को अगले महीने भारत में होने वाले एशिया कप में खेलने से नहीं रोका...
अगर आपके शरीर में विटामिन-डी कम हो गया है तो घबराइए नहीं पिए इस फल का जूस
अगर आपको मूड स्विंग्स हो रहे हैं, इम्युनिटी कमजोर हो जाए या हड्डियों में दर्द हो रहा है, तो हो...