दुर्ग
कोरोना से बचाव के लिए सबसे पहले जिला अस्पताल दुर्ग के सीएमओएच ने वैक्सीन लगवाया। वैक्सीन लगवाने के दस मिनट बाद उन्होंने शरीर में खुजली होने की शिकायत की। कुछ ही देर बाद उन्हें चक्कर भी आने लगा। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अमला ने एंबुलेंस 108 को फोन कर तत्काल बुलवाया और सीएमएचओ को तत्काल जिला अस्पताल में बनाए गए ट्रीटमेंट कक्ष में भर्ती कराया गया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने उनका तत्काल इलाज शुरू किया। कुछ ही देर बाद सीएमएचओ स्वस्थ्य हो गए।
यह वाक्या शनिवार को दुर्ग के जेआरडी स्कूल में हुआ जहां कोरोना वैक्सीनेशन से लिए ड्राय रन किया गया। इससे किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आने वाले दिनों में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन आने से पहले टीकाकरण की तैयारियों का रिहर्सल किया जा रहा है। ताकि असली टीकाकरण के दौरान व्यवस्था में किसी तरह की खामी न रहे और टीका लगवाने वाले लोगों को परेशान होना पड़ा। शनिवार को सुबह 10 बजे से जेआरडी स्कूल दुर्ग में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का ड्राय रन शुरू किया गया। इसके लिए 25 हितग्राहियों के नामों की सूची तैयार की गई थी। इन हितग्राहियों (हेल्थ वर्कर) को बारी-बारी से निर्धारित समय पर उपस्थित होने की सूचना पहले से ही दे दी गई थी। वैक्सीन के ड्राय रन के दौरान सीएमएचओ डा. गंभीर सिंह ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डा.सुदामा चंद्राकर, डिप्टी कलेक्टर दिव्या वैष्णव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर डा. नरेंद्र भुरे भी टीकाकरण के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डा.प्रियंका शुक्ला ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
You Might Also Like
रायपुर-जबलपुर के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन 3 अगस्त से शुरू, यात्रियों को बड़ी राहत
रायपुर छत्तीसगढ़ को रेल सेवाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी...
उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका
रायपुर छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता एक बार फिर बढ़ गई है। मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के...
रायपुर : प्रदेश में अब तक 624.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
रायपुर छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 624.1 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा...
छत्तीसगढ़ में माओवादी मोर्चे पर बड़ी सफलता: 20 महीने में 445 ढेर, 1554 गिरफ्तार
रायपुर प्रदेश में माओवादी गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों में पिछले 20 महीने में उल्लेखनीय सफलता मिली है।...