वेस्टइंडीज ने टेस्ट क्रिकेट में एशिया में सबसे बड़े टारगेट 395 रनों को हासिल किया
चटगांव
वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इतिहास रच दिया. बांग्लादेश के चटगांव में खेले गए इस मैच में उसने 395 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वो एशिया में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने वाली टीम बन गई है. इसके अलावा उसने ओवरऑल पांचवें सबसे बड़े टारगेट को भी हासिल किया है.
वेस्टइंडीज की इस जीत के हीरो काइल मेयर्स रहे. अपने पहले टेस्ट में उन्होंने नाबाद दोहरा शतक ठोक दिया और वेस्टइंडीज को तीन विकेट से शानदार जीत दिलाई. मेयर्स ने नाबाद 210 रनों की पारी खेली. उन्होंने 310 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 20 चौके और 7 छक्के लगाए. पहली पारी में 40 रन बनाने वाले मेयर्स ने मैच में कुल 250 रन बनाए. वो वेस्टइंडीज की ओर से डेब्यू मैच में दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
यही नहीं, चौथे विकेट के लिए उन्होंने नुक्रमाह बोनर (86) के साथ 216 रन की साझेदारी की. 1984 के बाद किसी भी विकेट के लिए वेस्टइंडीज की ये चौथी पारी में सबसे बड़ी साझेदारी, जो गेम चेंजर भी साबित हुई. मेयर्स चौथी पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी हैं. इसके अलावा टेस्ट डेब्यू में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने की लिस्ट में वो पांचवें नंबर पर आ गए हैं.
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में 430 रन बनाए. इसके बाद विंडीज टीम 259 रन ही बना सकी. बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 223 रन बनाकर घोषित कर दी और मेहमान टीम को जीत के लिए 395 रन का टारगेट मिला. विंडीज टीम ने 7 विकेट खोकर 5वें दिन इसे हासिल कर लिया.
You Might Also Like
पेट के ऊपरी हिस्से में होता है दर्द तो यह है गंभीर बीमारी का संकेत!
नई दिल्ली आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और गलत खान-पान सेहत पर बुरा असर डाल रहे हैं। खासकर खराब लाइफस्टाइल...
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस समय चर्चा में, उन्होंने आईपीएल के नियमों को लेकर एक बड़ी बात कही
नई दिल्ली राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस समय चर्चा में हैं। दरअसल, उन्होंने आईपीएल के नियमों को लेकर...
कई समस्याओं का एक ही समाधान विटामिन-ई
क्या आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन रिजल्ट नहीं मिल रहा? या फिर आपकी स्किन बेजान...
क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा मैच,5447 गेंद और 1981 रन… गणित लगाते थक गए अंपायर
डरबन क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर एक अजूबे रिकॉर्ड देखने को मिलते हैं. कोई छक्कों का किंग है...