भोपाल
शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नव वर्ष-2021 में पहली बार संवाद किया। वे इस दौरान जिला वार कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं। सीएम चौहान ने कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों से कहा कि उपलब्ध संसाधनों के आधार पर ग्राम पंचायत जिलों में क्या करेंगे? इसके लिए हर जिले का प्लान तैयार होना चाहिए। वर्किंग में गुड गवर्नेंस हो। योजना का लाभ बिना लिए दिए बिना समय गंवाए समय सीमा में मिल जाए। कानून व्यवस्था का आंकलन जिले के आधार पर करें। हर जिले की कानून व्यवस्था की समस्या अलग-अलग है। इसके लिए लांग टर्म प्लानिंग करें।
नक्सल समस्या, अफीम की तस्करी, गुंडा-माफिया को समाप्त करने की तात्कालिक और दीर्घकालिक प्लानिंग करें। भारत सरकार की हर योजना में हमें नम्बर वन रहना है। जिलों में आपस में प्रतिस्पर्धा हो। नंबर वन, टू व थ्री को लेकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो। कलेक्टर, एसपी प्लान तैयार करेंगे, सीएस और डीजीपी देखेंगे और लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि कमिश्नर और आईजी का अपना रोल रहेगा। जिले का सालाना प्लान इस तरह से तैयार करना है। इसके बाद एक अप्रेल से बनाए हुए प्लान पर काम होगा। हम हर माह उसकी समीक्षा करेंगे। उसी के आधार पर जिले की और विभागों की ग्रेडिंग होगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा हमें राजस्व बढ़ाना है। यह काम कलेक्टर की जिम्मेदारी है। चाहे जीएसटी हो या वाणिज्यिक कर का मामला हो, यह उन्हें देखना है। पैसे कमी की रोना नहीं रो सकते हैं कि पैसे नहीं हैं। सीएम चौहान ने कहा कि कोरोना के वैक्सीन का टीकाकरण कराने की योजना ठीक से बनाएं। जैसे मैंने तय किया है कि मैं पहले नहीं लगवाऊंगा। पहले बाकी को लग जाए फिर हम लगवाएंगे। वही धारणा आपको रखनी है। एक एक चीज देखूंगा। जब तक काम पूरा नहीं होगा तब तक बैठेंगे।
सीएम चौहान ने अफसरों से फिर साफ तौर पर कहा कि किसी से राग है न द्वेष है। एक जुनून है, मध्यप्रदेश के विकास का। एमपी को विकास में आगे निकलना है मतलब निकलना ही है। असंभव से भी आगे निकलना है। मैं किसी चीज को असंभव नहीं मानता। इसके लिए परिश्रम की पराकाष्ठा और प्रयत्नों की परिसीमा करना है। आप में से परफार्म करने वाला ही टिकेगा। वल्लभ भवन के अधिकारियों से चर्चा हो चुकी है। हम अंधी गली में नहीं चलेंगे, इसलिए हमने नगर और ग्राम पंचायत के डेवलपमेंट का प्लान आपसे मांगा है।
You Might Also Like
भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे, डिंडौरी में कोहरे की वजह से गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर लोग स्कूल-दफ्तर निकले
भोपाल भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे। डिंडौरी में कोहरे की वजह से गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर लोग स्कूल-दफ्तर...
राजगढ़ : भारत माता चौक पर आपत्ति के बाद भगवा हटाया, तिरंगा लहराया
राजगढ़ भारत माता चौक पर लहरा रहे भगवा झंडे पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति की। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने...
अभिजोजन अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ आयोजित
भोपाल जनसंपर्क अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि भोपाल जिले के अभिजोजन अधिकारियों का अनुसूचित जाति एवम अनुसूचित जनजाति...
राष्ट्रीय गणित सप्ताह 2024: वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय में रामानुजन की विरासत का भव्य उत्सव
भोपाल वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय ने 18 से 20 दिसंबर तक राष्ट्रीय गणित सप्ताह 2024 का भव्य आयोजन किया। यह कार्यक्रम...