छत्तीसगढ़

विश्व बंधुत्व व शांति के लिए चर्च में हुई विशेष प्रार्थना

धमतरी। सुंदरगंज मेनोनाईट चर्च में नए साल के आगमन पर शुक्रवार को प्रभु यीशु मसीह की विशेष आराधना हुई। विश्व बंधुत्व व शांति के लिए सभी ने विशेष प्रार्थना की। प्रभु यीशु मसीह से कोरोना वायरस से पूर्णत: मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना की गई।

बस्तर रोड स्थित सुंदरगंज मेनोनाईट चर्च में कार्यक्रम की शुरूआत प्रभु यीशु मसीह की विशेष प्रार्थना से हुई। पास्टर एमके मसीह ने प्रभु के संदेश का वाचन किया। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने हमें जो शरीर दिया है, उसमें पवित्र आत्मा का वास है। परमेश्वर के दिए आत्मा को सदैव पवित्र रखें। दूसरों के प्रति हमेशा सद्व्यवहार करें। नया साल खुशियां लेकर आया है, सभी एक दूसरे के प्रति प्रेम का व्यवहार रखें। यह साल हमारे शहर, राज्य और देश के लिए उन्नति का मार्ग प्रशस्त करे। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बीते वर्ष काफी लोग प्रभावित हुए। लोगों की दिनचर्या बदल गई।लोगों को घर में कैद होकर रहना पड़ा। आर्थिक रूप से भी लोग कमजोर हुए हैं। ईश्वर सभी के जीवन में खुशियां लाए। प्रभु के संदेश वाचन के बाद क्वायर की अगुवाई में कई भक्तिगीत गाए गए।

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से डा नीरज नेताम, डा एस पटौंदा, कल्याण मसीह, स्वपनिल सोनवानी, बी मैथ्यू, योगेश लाल, वालेश चरण, चंद्रदीप सिंह, विकास सोनवानी, अनीता लाल रेवरेंट विक्टर, इमर्शन महतो, राकेश सालोमन, आर पीटर एस दास, अजीत लाल, वीरेंद्र, यूनुस, सुनीता सालोमन, किरण जानसन, अर्चना नेताम, शैलजा सोनवानी, थेलमा मेहतो, सपना पाल, रेव्हरेंट पीके भेलवा, ग्रेसी लाल, ग्लोरी लाल सहित काफी संख्या में समाज के महिला पुरूष व बच्चे शामिल थे।

admin
the authoradmin