विशेषज्ञ सेवाएं आम आदमी को मिले इस तरह से क्रियान्वयन हो : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी
भोपाल
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं को टेली मेडिसन के माध्यम से देने की शुरू की जा रही योजना को इस ढंग से क्रियान्वित करने के प्रावधान रखने के लिए कहा कि आम आदमी खुद कहे कि उसे इलाज मिल रहा है। जिन बीमारियों के इलाज के लिए उसे बड़े शहरों में जाना पड़ता था ऐसी बीमारियों का इलाज अब उसके पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिलना शुरू हो जाएगा।
स्त्री रोग, शिशु रोग और मेडिसन विशेषज्ञ की सेवाओं को टेली मेडिसन के माध्यम से प्रदेश के प्रायमरी हेल्थ सेंटर में देने की योजना शुरू की जा रही है। शुरुआत में रीवा, सागर और जबलपुर संभाग के 550 प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्रों पर ग्लोबल डिजिटल डिस्पेंसरी द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ.चौधरी ने आज मंत्रालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और ग्लोबल डिजिटल डिस्पेंसरी के अधिकारियों के साथ योजना में दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं और टेली मेडिसन के माध्यम से देने के तरीके पर विस्तार से चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र पर जांचों के लिए लेब, पैथालॉजी और विशेषज्ञ के परामर्श पर दी जाने वाली मेडिसिन रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को विशेषज्ञ चिकित्सकों से उनके गांव, घर के पास के स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज की सुविधा उपलबध करवाने के लिए सरकार की योजना है। इसी के तहत टेली मेडिसन से इलाज की यह व्यवस्था इसी माह से शुरू होने जा रही है। संस्था को लक्ष्य दिया है कि सभी जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चत कर चरण बद्द क्रम में सेवा देना शुरू करे।
टेली मेडिसन सेवा देने के लिए 20 केन्द्रों के लिए तीनो विशेषज्ञता का एक एक विशेषज्ञ रहेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि योजना क्रियान्वयन का जायजा लेने वह खुद स्वास्थ्य केंद्र पर जाएंगे। बैठक में स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल भी उपस्थित थे।
You Might Also Like
अब हर गांव-शहर तक दौड़ेगी सरकारी बस, करोड़ों यात्रियों को राहत
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार एक नई परिवहन कंपनी बनाने जा रही है। यह राज्य भर में चलने वाली सभी प्राइवेट...
प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी इंदौर में खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत
इंदौर गुरुवार अलसुबह इंदौर के कनाड़िया बायपास पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई,...
ट्रंप की धमकियों के बावजूद शेयर बाजार बेफिक्र, टैरिफ और डॉलर के असर से अडिग रुपया
मुंबई डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर लगाए गए 25 फीसदी के टैरिफ को बुधवार को बढ़ाकर 50 फीसदी...
मंत्री पटेल की अध्यक्षता में हुई श्रम विभाग की विभागीय परामर्श समिति की बैठक
भोपाल पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में श्रम विभागीय परार्मशदात्री...