विशेषज्ञों का दावा, पूरी तरह खत्म नहीं हो सकता है कोरोना वायरस, इन्फ्लुएंजा की तरह हमेशा रहेगा मौजूद
नई दिल्ली
विशेषज्ञों ने दावा किया है कि कोरोना वायरस इन्फ्लुएंजा की तरह ही हमेशा मौजूद रहेगा। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वायरस जल्द ही अपने स्थानिक चरण में पहुंच जाएगा। यानी यह हमेशा एक निश्चित आबादी या क्षेत्र में मौजूद रहेगा।
आईसीएमआर में महामारी विज्ञान और संचारी रोग विभाग के प्रमुख डॉ. समीरन पांडा ने कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि जब कोई वायरस अपने स्थानिक चरण में चला जाता है, तो वार्षिक वैक्सीनेशन की जरूरत हो सकती है. कमजोर प्रकृति के आबादी को सालाना वैक्सीन भी लेना पड़ सकता है।
उन्होंने कहा कि आमतौर पर फ्लू के रूप में जानी जानेवाली इन्फ्लूएंजा आज से सौ साल पहले एक महामारी थी। लेकिन आज यह स्थानिक है। इसी तरह कोरोना के बारे में उम्मीद की जा रही है कि यह महामारी भी अपने वर्तमान चरण से धीरे-धीरे स्थानिक हो जाएगा।
You Might Also Like
वजन कम करना आसान और उसे मेनटेन रखना आसान काम नहीं, बिना सर्जरी-दवा डॉक्टर ने किया कायापलट
नई दिल्ली वजन कम करना आसान और उसे मेनटेन रखना आसान काम नहीं। यह बात हम 2024 ओलिम्पिक्स में रेसलर...
होली पर लगानी है शगुन की मेहंदी, उंगलियों के लिए जरूरी हैं बेस्ट डिजाइन
हिंदू धर्म में किसी भी त्योहार या फिर पूजा से पहले मेहंदी को लगाना शगुन माना जाता है। होली का...
होली पर हों रेडी इन कलरफुल फैशन टिप्स के साथ, दिखेंगी स्टाइलिश
होली पर रंग खेलने के साथ ही अगर आपने अभी तक आफ्टरपार्टी के बारे में नहीं सोचा है। ये ब्युटीफुल...
इंटरनेशनल वुमन डे पर महिलाओं को बनाकर खिलाएं टेस्टी पैनकेक
नई दिल्ली सुबह उठते ही लोग घर की महिलाओं से पूछते हैं कि आखिर आज नाश्ते में क्या बना है।...