विधायकों की टेनिंग में राजनीतिक परिदृश्य पर असर डालने वाले मुद्दों पर होगा फोकस
भोपाल
उज्जैन में 12 व 13 फरवरी को होने वाले दो दिवसीय भाजपा विधायकों और पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का एजेंडा तय कर लिया गया है। इस एजेंडे में संगठन के विस्तार के साथ राजनीतिक परिदृश्यों पर खास चर्चा होना है जिसमें प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रभाव डालने वाले जयस, गोंडवाना, मिशनरीज एक्टिविटीज के आधार पर पार्टी की रणनीति तय होगी। यह प्रशिक्षण उन 37 विधायकों के लिए भी खास माना जा रहा है जो पहली बार के विधायक हैं। इनमें से 19 विधायक वे हैं जो सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में आए और भाजपा से निर्वाचित एमएलए हैं।
प्रशिक्षण वर्ग में संचालन व्यवस्था और एजेंडे पर दो दिन पहले चर्चा हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य पर भी खासतौर पर चर्चा होगी। इसमें जयस, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, मिशनरी प्रभाव के अलावा विन्ध्य प्रदेश को लेकर उठाई जा रही आवाज और अन्य ऐसे मामलों पर विचार रखे जाएंगे जो आने वाले दिनों में सामाजिक, राजनीतिक असर डालेंगे। इसके अलावा पार्टी की रीति-नीति और विचार, व्यक्तित्व विकास, एकात्म मानव दर्शन, विधायक कार्यालय का प्रबंधन, कोविड काल में संगठन की सेवा और सरकार बनने की स्थिति में हुए कामों पर भी चर्चा होगी।
यह प्रशिक्षण भाजपा के पहली बार के विधायकों के लिए खास माना जा रहा है क्योंकि 2018 के बाद पहला ऐसा मौका है जब पार्टी की रीति-नीति और विचार पर सामूहिक मंथन में वे शामिल रहेंगे। इसमें 2018 में पार्टी की टिकट पर जीतने वालों के अलावा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल होकर विधायक और मंत्री बने 19 एमएलए भी शामिल हैं। इसमें पहले दिन सांसद सिंधिया भी शामिल होगे।
भाजपा का यह प्रशिक्षण पहले पचमढ़ी में होना तय था लेकिन मंत्री, विधायक और उनके स्टाफ के लिए पर्याप्त जगह की कमी और 14 फरवरी वेलेंटाइन डे पास होने के कारण यहां पर्यटकों की भीड़ के मद्देनजर इसका स्थान बदल दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिन प्रमुख नेताओं को रहना है उसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावर चंद गहलोत, प्रहलाद पटेल, धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे, बिशेश्वर टुडू, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय मंत्री ओपी धुर्वे, अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, एमपी से अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के चलते उज्जैन नगर व ग्रामीण जिला अध्यक्ष की पूरी टीम व्यवस्था में जुटी है। इसके लिए 10 समितियां बनाई गई हैं जिनको अलग-अलग कामों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
You Might Also Like
मुख्यमंत्री निवास पर ऐतिहासिक होली मिलन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री यादव ने खुलकर जनता को होली पर्व की बधाई दी
भोपाल होली मिलन मुख्यमंत्री निवास बहुत ही जबरदस्त ऐतिहासिक कार्यक्रम की व्यवस्था आजादी के बाद पहली बार हिंदुस्तान के किसी...
होली भाईचारे का पर्व है, यह हमें एकता और सद्भाव बनाए रखने की देता है प्रेरणा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होली मिलन समारोह में प्रदेशवासियों को होली पर्व...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पूरी जी महाराज और साधु संतो पर पुष्प-वर्षा कर खेली होली
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साधु संतों की चरण वंदन करते हुए कहा है कि साधु-संतों का स्नेह और...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों को दी होली की मंगलकामनाएं
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने होली के पावन अवसर पर भोपालवासियों, प्रदेशवासियों, और सभी देशवासियों को मंगलकामनाएं दी हैं।...