Latest Posts

देश

विजयदशमी के पावन मौके पर भागवत ने की ‘शस्त्र पूजा’, राष्ट्रपति-PM ने दी देशवासियों को बधाई 

544Views

नई दिल्ली
RSS चीफ मोहन भागवत ने आज नागपुर में ‘विजयदशमी’ के पावन मौके पर ‘शस्त्र पूजा’ की। कोरोना प्रोटोकॉल के देखते हुए इस बार के कार्यक्रम में किसी भी अतिथि को नहीं बुलाया गया है। ‘शस्त्र पूजा’ का प्रसारण ऑनलाइन भी हुआ। वैसे आज के कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित 200 स्वयंसेवक प्रत्यक्ष रूप से शामिल हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ हेडगेवार स्मृति भवन में हुआ, जहां सबसे पहले उन्होंने डॉ हेडगेवार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया और उसके बाद उन्होंने शाखा के ध्वज वंदन, शस्त्र पूजन, शारीरिक प्रत्याक्षीक और सांघिक गीत में हिस्सा लिया। मालूम हो कि विजयदशमी आरएसएस के प्रमुख त्योहारों में से एक है।

‘दशहरे’ का महत्व और रावण दहन का शुभ-मुहूर्त जहां नागपुर में भागवत ने ‘शस्त्र पूजन’ किया वहीं दूसरी ओर विजयदशमी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है ‘विजयादशमी के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं।’ तो वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने ट्वीट किया है कि ‘विजया दशमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। दशहरा, बुराई पर अच्‍छाई की विजय का प्रतीक है। यह त्‍योहार हमें नैतिकता, भलाई और सदाचार के रास्‍ते पर चलने की प्रेरणा देता है। मेरी शुभकामना है कि यह पर्व देशवासियों के जीवन में समृद्धि व प्रसन्नता का संचार करे।’ गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया है कि’ समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं। अधर्म, अन्याय, असत्य व अत्याचार पर धर्म, न्याय, सत्य और सदाचार की शाश्वत जीत का यह पर्व सभी को अपने अंदर की बुराइयों को त्याग कर मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें। जय श्री राम!’

admin
the authoradmin