मध्य प्रदेश

विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी: मंत्री देवड़ा

11Views

भोपाल

वित्त, वाणिज्यकर, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा ने नगर परिषद पिपलियामंडी जिला मंदसौर में एक करोड़ 45 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने 81 लाख 22 हजार से निर्मित होने वाले सर्व-सुविधायुक्त नवीन नगर परिषद कार्यालय पिपलियामंडी, 37 लाख 20 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले वार्ड क्रमांक 5 में शॉपिंग काम्पलेक्स का भूमि-पूजन एवं 27 लाख 21 हजार से निर्मित वार्ड क्रमांक 12 में मांगलिक भवन का लोकार्पण किया। देवड़ा ने कार्यक्रम के अंत में हितग्राहियों को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र भी वितरित किए। मंत्री देवड़ा ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

admin
the authoradmin