रायपुर
पश्चिम विधानसभा में स्थित मीडिया सिटी पहुँच कर विधायक विकास उपाध्याय ने निवासरत् पत्रकारों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने मीडिया सिटी में 3000 स्क्वैर फीट पर निर्मित सामुदायिक भवन का भूमि पूजन कर इसे अत्याधुनिक बनाये जाने का आश्वासन पत्रकारों को दिया।
मीडिया सिटी के नाम पर एक कॉलोनी विकसित है जहाँ राजधानी के अधिकांश पत्रकारों का निवास स्थित है। इस मीडिया सिटी में काफी समय से एक सामुदायिक भवन बनाये जाने को लेकर बात उठ रही थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए विधायक विकास उपाध्याय मीडिया सिटी पहुँच कर पूरे कॉलोनी में निरीक्षण कर निवासरत् तमाम पत्रकारों के साथ एक पारिवारिक माहौल में समय बिताया। इस दौरान 3000 स्क्वैर फीट में निर्मित सामुदायिक भवन का श्रीगणेश किया। उन्होंने पूरे कॉलोनी में हरे-भरे पेड़ एवं साफ-सफाई को लेकर पत्रकारों को धन्यवाद दिया और कहा, उनके विधानसभा क्षेत्र में इस तरह का कॉलोनी होना और जो समाज के चौथा स्तंभ हैं उनका होना, उनके लिए गौरव की बात है एवं उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि पत्रकारों के इस मीडिया सिटी को किसी तरह की कोई कमी न रहे।
भूमि पूजन के दौरान जोन क्र.08 के अध्यक्ष घनश्याम क्षत्री एवं वरिष्ठ पत्रकारों में सोसायटी के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, चन्दन साहू, संतोष साहू, सुशील अग्रवाल, भोलाराम सिन्हा, कौशल तिवारी, पंकज चैहान, संजीव वर्मा, बबलू शुक्ला एवं अन्य उपस्थित थे।
You Might Also Like
राजनांदगांव में प्रेमिका ने किया झगड़ा तो प्रेमी ने मारा चाकू, प्रेमिका अस्पताल में भर्ती
राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से...
युवक की रातभर बेदम पिटाई से मौत, धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने पीटा
धमतरी जिले के ग्राम सिरसिदा में युवक की रातभर बेदम पिटाई से उसकी मौत हो गई. धान चोरी करने वाले...
बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की कर दी हत्या
दंतेवाड़ा बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की हत्या कर दी. हालांकि अब तक मामले की अधिकारिक पुष्टी नहीं...
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: आरक्षण को लेकर डेडलाइन तय, एक सप्ताह के भीतर करानी होगी आरक्षण की प्रक्रिया, आदेश जारी
रायपुर छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तय कर दी गई है. इसके लिए...