बिहार

विंध्याचल से दर्शन कर लौट कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

14Views

सासाराम
विंध्याचल से दर्शन कर लौट रही एक स्विफ्ट डिजायर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। मरने वाले सभी पटना में aristo दवा कम्पनी के MR थे। घटना के बारे में जानकारी मिली है कि सासाराम में NH-30 पर रूपीबान्ध के पास सामने आ रहे ट्रक से टक्कर होने से बचने दौरान अनियंत्रित हुई कार आगे खड़े एक ट्रक में जा घुसी। घटना सुबह 8 बजे की है।

सड़क दुर्घटना में मकदुमपुर जहानाबाद निवासी अभय शर्मा के 23 वर्षीय पुत्र अमन कुमार और गया के बेला निवासी नवलकिशोर के पुत्र 24 वर्षीय उज्जवल कुमार की कार की सीट में फंसकर मौत हो गई है। अरवल के मेंहदिया थाना क्षेत्र निवासी कमलेश सिंह के पुत्र रवि प्रकाश सुधाकर और पटना के पालीगंज के जलपूरा निवासी नवलेश सिंह के पुत्र 30 वर्षीय अजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें PMCH रेफर कर दिया गया है। घटना में रंजन कुमार भी घायल हैं। चालक का कुछ पता नहीं है।

घायलों ने बताया कि सभी लोग पहली जनवरी को पटना से विंध्याचल दर्शन को गए थे, जहां लौटने के दौरान परसथुआ OP के रूपीबांध गांव के पास सामने से टक्कर होने से बचने के दौरान सड़क पर खड़े ट्रक में कार घुस गई। इससे चालक सीट की बगल में बैठे दोनों युवक फंस गए और इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए PHC पहुंचाया। थानाध्यक्ष मोहमद कमाल अंसारी ने दो लोगों के मरने की पुष्टि की है। शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

admin
the authoradmin