बिहार

वाहन चेकिंग में सिपाही ने छात्र से मांगे 5 हजार, नहीं देने पर पीटा

15Views

पटना                              
वाहन चेकिंग के नाम पर राजधानी पटना के कंकड़बाग थाने के एक सिपाही ने गुंडागर्दी की हद पार कर दी। पहले एक छात्र को सिपाही ने रोका फिर उससे स्कूटी के कागजात की मांग की। बाद में उसने स्कूटी छोड़ने की बजाय पांच हजार रुपये मांगे। सिपाही ने कहा कि कागजात नहीं मिले तो उसे हर हाल में रुपये देने होंगे। यह घटना कंकड़बाग थाना इलाके के टेंपो स्टैंड के समीप आशुतोष नाम के छात्र के साथ हुई। 

जिस वक्त सिपाही ने उसे पकड़ा था, उस समय उसके पास कागजात नहीं थे। छात्र ने कहा कि उसके पास फिलहाल दो से तीन सौ रुपये ही हैं। यह सुनते ही सिपाही गुस्से में आ गया और छात्र की पिटाई करने लगा। इससे उसके पैर में चोट आयी। जब छात्र को लगा कि सिपाही उसे फंसा देगा तो वह मौके से भागने लगा। एक दूसरे व्यक्ति के मकान में वह बाउंड्री फांदकर छिप गया। सिपाही के वहां से जाने के बाद छात्र किसी तरह वहां निकला और अपने घर पहुंचा। 

admin
the authoradmin