मध्य प्रदेश

वर्षों से लंबित मामलों का शीघ्र करेंगे निराकरण – डॉ. मिश्रा

7Views

भोपाल

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंत्री-समूह की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्षों से लंबित मामलों का समूह शीघ्र निराकरण करेगा। डॉ. मिश्रा ने बताया कि प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश की अनुपयोगी लोक परिसम्पत्तियों के सदुपयोग के लिये सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। बैठक में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, कृषि मंत्री कमल पटेल, राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत मौजूद थे।

बैठक में डबरा शुगर मिल की भूमि का जनहित और प्रदेश के विकास में बेहतर उपयोग करने के लिये मंत्री-समूह ने चर्चा कर ड्रॉफ्ट तैयार करने के निर्देश दिये हैं। आगामी बैठक में ड्रॉफ्ट पर पुन: विस्तार से चर्चा की जाकर अंतिम निर्णय लिया जायेगा। बैठक में सतगढ़ी भोपाल की अनुपयोगी भूमि के बेहतर सदुपयोग के लिये विस्तार से चर्चा की गई।

अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार, प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, अनिरुद्ध मुखर्जी, सचिव मुकेश गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

admin
the authoradmin