नई दिल्ली
लंबी अवधि तक बैठकर काम करना आजकल जीवनशैली का हिस्सा सा बनता जा रहा है। खासतौर पर कोरोना वायरस महामारी के आने के बाद जब लॉकडाउन लगाया गया तो संस्थानों ने अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम (घर से काम करना) को विकल्प के रूप में चुना और बड़ी संख्या में यह अब आदत का हिस्सा है। लेकिन वर्क फ्रॉम होम से जहां काम में आसानी हुई लेकिन लोग घर पर रहने के चलते लगातार बैठे रहते हैं और यह बड़ी समस्या साबित हो रहा है। अब एक नए अध्ययन में चेतावनी दी गई है कि बहुत देर तक बैठना आपके मानसिक स्वास्थ्य और सेहत पर बुरा असर डालता है।
हर्ड्सफील्ड यूनिवर्सिटी ने लंबे समय तक काम पर बैठने वाले लोगों को लेकर एक अध्ययन किया जिसमें पाया गया कि जो लोग आठ घंटे से अधिक समय तक बैठकर काम करते हैं या फिर वर्क फ्रॉम होम के चलते लंबे समय से घर पर ही रह रहे हैं उनके मानसिक स्वास्थ्य पर इसका हानिकारक असर पड़ा है। 300 लोगों पर अध्ययन अध्ययन में 300 लोगों को लेकर एक अध्ययन किया गया जो बहुत अधिक समय तक बैठकर काम कर रहे थे। इनमें 50 प्रतिशत से अधिक ऐसे थे जो दिन में 8 घंटे से अधिक समय तक बैठे थे।
अध्ययन में पाया गया कि बैठने का समय, कुछ जनसांख्यिकी और पहले से मौजूद स्वास्थ्य स्थितियों के साथ, मानसिक स्वास्थ्य को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाले मुख्य कारक में था। रूटीन में शामिल करें एक्सरसाइज अध्ययन से ये भी पता चला है कि यदि आप आठ घंटे से अधिक समय तक बैठते हैं, तो आपको अपने शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए अधिक समय तक व्यायाम करने की आवश्यकता होती है। इसमें कहा गया है कि ऐसी स्थिति में आपको फिट रहने के लिए आदर्श स्थिति तो यह है कि आप प्रतिदिन 60 मिनट एक्सरसाइज करें लेकिन अगर ऐसा नहीं कर पाते हैं तो 30 मिनट से अधिक समय तक हर हालत में करने की सलाह दी जाती है।
You Might Also Like
36 साल तक पेट में छिपे रहे जुड़वा भ्रूण, डॉक्टर भी रह गए हैरान
नई दिल्ली चिकित्सा विज्ञान में कभी-कभी ऐसे चौंकाने वाले मामले सामने आते हैं जो डॉक्टरों को भी सोचने पर मजबूर...
इन पौधों को जरूर बनाएं अपने किचन गार्डन का हिस्सा
आपका किचन किसी खजाने से कम नहीं। यह वो जगह है जहां हर बीमारी का इलाज मिलता है और हर...
पुराने लहंगे के लुक को यूं बदलें ट्रेंडी स्टाइल में
अगर आप अपनी शादी के लहंगे को कई बार पहन चुकी हैं और अब उसे पहनते- पहनते बोर हो चुकी...
ढीले-ढाले कपड़े आजकल बहुत चलन में हैं, दशक बीत गए, मगर कम नहीं हुआ ओवरसाइज कपड़े का चलन
नई दिल्ली अब वो वक्त गया जब हम फैशन की बात करते थे और हमारे दिमाग में अक्सर चमकदार, फिटेड...