भोपाल
वनमंत्री डॉ कुँवर विजय शाह द्वारा गुरुवार 31 दिसम्बर को पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन में बने गणेश मचान का लोकार्पण किया गया। 'बफर में सफर' योजना के तहत वन विभाग द्वारा नेशनल पार्क के कोर क्षेत्र के साथ ही बफर क्षेत्र में भी पर्यटकों का रुझान बढाने के प्रयास में पेंच नेशनल पार्क के गणेश तालाब के निकट में स्थापित किये गए इस मचान में पर्यटक गण प्राकृतिक नजारे में वन्य प्राणियों को निहार सकेंगे। इस लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन, विधायक सिवनी दिनेश राय, विधायक बरघाट अर्जुन काकोड़िया, विधायक केवलारी राकेश पाल, भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन मंत्री डॉ शाह ने कहा कि सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क ने अपने बेहतर प्रबंधन व्यवस्था से 100 में 97 अंक प्राप्त करते हुए सम्पूर्ण देश के नेशनल पार्को में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिससे जिले ही नही अपितु पूरे प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया हैं। इस उपलब्धि के लिए पेंच टाइगर रिजर्व के उच्च अधिकारियों के साथ ही निचले मैदानी अमले का भी अतुलनीय योगदान हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश शासन का प्रत्येक विभाग गरीब परिवारों के हित में विभिन्न गतिविधि संचालित कर अधिक से अधिक रोजगार सृजन की दिशा में कार्य कर रहा हैं। इसी मंशा से पहल करते हुए वन विभाग द्वारा नेशनल पार्क के कोर एरिया के साथ ही बफर क्षेत्र में पर्यटको के सफारी, बलून टूरिज्म सुविधा, मचान सुविधा जैसे नवाचार कर स्थानीय रोजगार को बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस प्रकार की गतिविधियों के संचालित हो जाने से स्थानीय लोगों को वाहन चालक, गाइड, रेस्टों संचालन के साथ ही अन्य कार्य से जुड़कर रोजगार मिल रहा हैं। जिससे उनके जीवनस्तर पर सुधार आ रहा है।
वन मंत्री शाह ने कहा कि नेशनल पार्क, वनों के बेहतर प्रबंधन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले श्रमिकों के हित में भी वन विभाग कार्य कर रहा है। विभाग में कार्य कर रहे श्रमिकों को प्रतिवर्ष स्वेटर, टोपे, जूते प्रदान करने के साथ ही प्रतिवर्ष उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। प्रत्येक श्रमिक को 4 वर्ष अंतराल में सायकल उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की दिनरात मेहनत के कारण ही वन विभाग वनों एवं वन्यजीवों के प्रबंधन में लगातार प्रगति कर रहा है। इन श्रमिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु विभाग प्रतिवर्ष पार्क-डे मनायेगा, इस दिन नेशनल पार्क में कार्य करने वाले श्रमिकों व उनके परिवारों को नि:शुल्क सफारी व्यवस्था के साथ सहभोज कराकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। वन मंत्री शाह ने चेतना केन्द्र में प्रशिक्षण हेतु पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को पेंच नेशनल पार्क की प्राकृतिक धरोहर से परिचित करवाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश वनाधिकारियों को दिए। जिसके लिए सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन द्वारा 2 छोटी बसें प्रदान की स्वीकृति दी गई वहीं पेंच नेशनल पार्क में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक एम्बुलेंश वाहन देने की स्वीकृति विधायक बरघाट अर्जुन काकोड़िया द्वारा प्रदान की गई।
सांसद डॉ. बिसेन द्वारा अपने संबोधन में टाईगर रिजर्व के अधिकारियों को उनके पर्यटन के बढ़ावा देने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए बधाई दी गई। उन्होंने अधिकारियों को स्थानीय रहवासियों को रोजगार में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। कार्यक्रम को विधायक बरघाट अर्जुन काकोड़िया, विधायक सिवनी दिनेश राय, विधायक केवलारी राकेश पाल तथा जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे द्वारा अपने अपने विचार रखे गये। कार्यक्रम के अंत में वन मंत्री डॉ शाह एवं अन्य अतिथियों द्वारा मचान का अवलोकन भी किया गया।
You Might Also Like
मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं। यह संपत्तियां प्रदेश...
टूरिस्ट डेस्टिनेशन मांडू में दिन दहाड़े युवक की हत्या, इस घटनाक्रम से पर्यटन नगरी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े
मांडू शनिवार को मांडू में जामा मस्जिद चौक से लगे मुख्य चौराहे पर फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े युवक की हत्या...
लोकायुक्त ने लोकायुक्त की टीम रंगे हाथ पकड़ लिया, जब्त की गई 50 नोट पांच-पांच सौ की है
सीधी हमेशा रिश्वत के लिए चर्चा में रहा तहसील कार्यालय मझौली एक बार फिर शनिवार को सुर्खियों में रहा। लोकायुक्त...
युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने मध्यप्रदेश ने किया अनुकूल वातावरण का निर्माण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि युवा उद्यमियों को भारत, युवा उद्यमियों के परिश्रम से विश्व पटल...