रायपुर
सामाजिक संस्था वक्ता मंच ने वर्षा ऋतु में पौधारोपण करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने की घोषणा की है। पौधे लगाओ-सम्मान पाओ योजना के तहत प्रदेश का कोई भी नागरिक इस सम्मान के लिए आवेदन कर सकता है। इसके अंतर्गत पौधारोपण करती हुई तस्वीरे मंच के संयोजक शुभम साहू के वाट्सएप नंबर 9165599995 पर प्रेषित करना होगा। पौधे लगाने वालों को उन पौधों के बड़े होने तक देखभाल करने की जिम्मेदारी भी लेनी होगी। योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को पर्यावरण मित्र का आॅनलाइन सम्मान प्रेषित किया जाएगा।
वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया कि जानकारी दी है कि देश व दुनिया में घटते जंगल अब धरती पर जीवन के अस्तित्व के लिए ही खतरा बनते जा रहे है इसलिए नीम, पीपल, बरगद जैसे अधिक मात्रा में आक्सीजन प्रदान करने वाले पौधों को लगाने का अनुरोध किया गया है। आज हम सबको पौधारोपण करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है। पौधा हमारे लिए कई प्रकार से लाभदायक होते हैं। जीवों द्वारा छोड़े गए कार्बन डाइ आॅक्साइड को ये जीवनदायिनी आॅक्सीजन में परिवर्तित करते हैं। पौधा हमें छाया प्रदान करते हैं। इनके छाया में पशु-पक्षी ही नहीं, मानव भी चैन की सांस लेते हैं। जहां पौधा पर्याप्त मात्रा में होते है, वहां वर्षा की मात्रा भी सही होती है। पौधों की कमी सूखे का कारण बनती है। वृक्षों से पर्यावरण की खूबसूरती में निखार आता है। अत: वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाने की आवश्यकता है।
You Might Also Like
धुएं से मुक्ति और आहार से बच्चो को मिल रही शक्ति
खीर, पूड़ी, हलवा, खिचड़ी, पोहा, भजिया और सेवई का मिल रहा स्वाद रायपुर. आंगनबाड़ियों और स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे...
प्रदेश में अब तक 874 मि.मी. औसत बारिश, सामान्य से कितनी ज्यादा?
रायपुर छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 874.0 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा...
CRPF की बड़ी कार्रवाई: नक्सलियों के खुफिया डंप से बरामद हुई भारी मात्रा में दैनिक सामग्री
गरियाबंद गरियाबंद जिले में नक्सलियों के द्वारा जंगल में छुपा कर रखे गए सामग्रियों को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ...
रेशम उत्पादन में छत्तीसगढ़ को लाना है पहले पायदान पर : अरुण साव
रेशम कृषि मेला-सह-मेरा रेशम, मेरा अभिमान कार्यक्रम का आयोजन रायपुर, उप मुख्यमंत्री तथा कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण...