छत्तीसगढ़

वक्ता मंच करेगा पौधारोपण करने वालों का सम्मान

रायपुर
सामाजिक संस्था वक्ता मंच ने वर्षा ऋतु में पौधारोपण करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने की घोषणा की है। पौधे लगाओ-सम्मान पाओ योजना के तहत प्रदेश का कोई भी नागरिक इस सम्मान के लिए आवेदन कर सकता है। इसके अंतर्गत पौधारोपण करती हुई तस्वीरे मंच के संयोजक शुभम साहू के वाट्सएप नंबर 9165599995 पर प्रेषित करना होगा। पौधे लगाने वालों को उन पौधों के बड़े होने तक देखभाल करने की जिम्मेदारी भी लेनी होगी। योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को पर्यावरण मित्र का आॅनलाइन सम्मान प्रेषित किया जाएगा।

वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया कि जानकारी दी है कि देश व दुनिया में घटते जंगल अब धरती पर जीवन के अस्तित्व के लिए ही खतरा बनते जा रहे है इसलिए नीम, पीपल, बरगद जैसे अधिक मात्रा में आक्सीजन प्रदान करने वाले पौधों को लगाने का अनुरोध किया गया है। आज हम सबको पौधारोपण करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है। पौधा हमारे लिए कई प्रकार से लाभदायक होते हैं। जीवों द्वारा छोड़े गए कार्बन डाइ आॅक्साइड को ये जीवनदायिनी आॅक्सीजन में परिवर्तित करते हैं। पौधा हमें छाया प्रदान करते हैं। इनके छाया में पशु-पक्षी ही नहीं, मानव भी चैन की सांस लेते हैं। जहां पौधा पर्याप्त मात्रा में होते है, वहां वर्षा की मात्रा भी सही होती है। पौधों की कमी सूखे का कारण बनती है। वृक्षों से पर्यावरण की खूबसूरती में निखार आता है। अत: वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाने की आवश्यकता है।

admin
the authoradmin