देश

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की छोटी बेटी बनीं IAS 

10Views

नई दिल्ली
अंजली बिरला ने अपनी कामयाबी का श्रेय बड़ी बहन आकांक्षा बिरला को दिया है। अंजलि बिरला का पहली बार में ही आईएएस की परीक्षा में चयन हो गया। उनका नाम वेटिंग लिस्ट में था, जो अब क्लियर हुआ है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की छोटी बेटी अंजलि बिरला का भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हुई हैं। पहले प्रयास में अंजलि को मिली सफलता अंजलि बिरला का सिविल सर्विसेज में चयनित होने पर कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। 

अंजलि ने बताया कि दूसरी लिस्ट में उनका चयन किया गया है। अंजली बिरला अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी बड़ी बहन आकांक्षा को देती हैं, जो उन्हें लगातार मोटिवेट किया करती थीं। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पत्नी और अंजलि बिरला की मां अमिता बिरला ने भी बेटी को मिली कामयाबी पर खुशी जाहिर की। अंजलि ने अपने पिता बताया अपना आदर्श उन्होंने कहा कि 'पहली बार में ही IAS की परीक्षा में सफल होना, उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है। 

उन्होंने बताया कि अभी ट्रेनिंग सेशन के बाद पहली प्राथमिकता महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करना है। अंजलि ने बताया कि उन्होंने प्रतिदिन 10 से 12 घंटे परीक्षा की तैयारी की। परीक्षा के लिए उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन्स विषय चुने थे। पिता मेरे सबसे बड़े आदर्श हैं। यूपीएससी में अंजलि के ये थे सब्जेक्ट ओम बिरला की पत्नी अमिता बिरला ने बताया कि अंजली शुरू से ही कुछ अलग करने का मन में ठान कर चल रही थी और पहली बार आईएएस का एग्जाम देने पर उनका सलेक्शन होना उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है।

 अंजलि ने कोटा के सोफिया स्कूल से आर्ट्स में 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद दिल्ली के रामजस कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स) में डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने एक साल दिल्ली में रहकर ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की। 

admin
the authoradmin