Latest Posts

Uncategorized

लिवरपूल ईपीएल की दौड़ जुंग में बरकरार

9Views

लिवरपूल
 लिवरपूल ने एनफील्ड में साउथैंप्टन को 2-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में शीर्ष चार में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा है।

लिवरपूल की टीम 2021 में घरेलू मैदान पर सिर्फ दूसरी जीत दर्ज कर पाई है। टीम की ओर से सादियो माने ने पहले हाफ में 31वें मिनट में हेडर से गोल करके टीम को मैच में 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद दूसरे हाफ में थियागो अलकांटरा ने 90वें मिनट में गोल करके टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया। इसके बाद दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं और मैच लिवरपूल के नाम रहा। अलकांटरा का क्लब की ओर से यह पहला गोल भी है।

मौजूदा सत्र में घरेलू मैदान पर टीम के लचर प्रदर्शन के बाद इस जीत से लिवरपूल के खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ा होगा। इस जीत से लिवरपूल की टीम 34 मैचों में 57 अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है। टीम पांचवें स्थान पर मौजूद वेस्ट हैम से सिर्फ एक अंक पीछे है। वहीं, साउथैंप्टन 16वें स्थान पर बरकरार है।

एएफसी कप में कोरोना को लेकर अराजकता

माले (मालदीव), प्रेट्र। बेंगलुरु एफसी (बीएफसी) के ईगल्स एफसी के खिलाफ 11 मई को यहां होने वाले एएफसी कप प्लेऑफ मुकाबले के आयोजन पर संदेह है क्योंकि मेजबान देश के खेल मंत्री ने कोविड-19 नियमों के कथित उल्लंघन पर इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) की टीम को देश छोड़ने को कहा है।

इस भारतीय क्लब ने भी इन आरोपों को सही माना है। बीएफसी द्वारा कथित उल्लंघन की असल प्रकृति का पता नहीं चला है, लेकिन खेल मंत्री अहमद माहलूफ ने इसे अस्वीकार्य व्यवहार करार दिया। भारतीय कप्तान सुनील छेत्री की अगुआई में खेलने वाली बेंगलुरु की टीम शुक्रवार को मालदीव पहुंची थी। क्लब के मालिक पार्थ जिंदल ने भी इन आरोपों को सही माना।

admin
the authoradmin