मध्य प्रदेश

लिमिट के विरोध में 16 जुलाई को इंदौर अनाज मंडी बंद

7Views

इंदौर
 बीते दिनों सरकार द्वारा दलहन पर लागू स्टाक लिमिट के खिलाफ आंदोलन के दूसरे दौर की घोषणा कर दी गई है। इंदौर की अनाज मंडियों में 16 जुलाई शुक्रवार को व्यापार बंद रहेगा। इंदौर अनाज तिलहन व्यापारी संघ ने बंद का ऐलान करते हुए मंडी प्रशासन को भी लिखित में सूचना भेज दी है। सांकेतिक हड़ताल का ऐलान किया गया है। संघ का दावा है कि पूरे मप्र और देश में भी इस दिन अनाज मंडी और कारोबार पूरी तरह बंद रखा जाएगा।

इंदौर अनाज तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के अनुसार अतार्किक और अनावश्यक रूप से दलहन पर लागू स्टाक लिमिट के विरोध में भारतीय उद्योग महासंघ ने देशव्यापी मंडी बंद का ऐलान किया है। इंदौर और प्रदेश के व्यापारी संगठन इस बंद का समर्थन करतेे हुए इसमें शामिल हो रहे हैं। एक दिन के बंद से इंदौर संयोगितागंज अनाज मंडी में ही कम से कम चार से पांच करोड़ रुपये का व्यापार प्रभावित होगा। किसानों को परेशानी न हो इसलिए हड़ताल की दो दिन पहले सूचना जारी कर दी गई है। मंडी प्रशासन को सूचित करने के साथ मंडी में सूचना भी चस्पा कर दी गई है। माल लेकर आने वाले किसानों को भी बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मंडी में न आए।

admin
the authoradmin