Latest Posts

मध्य प्रदेश

लापरवाह अफसरों पर गिरी गाज, बैतूल-नीमच कलेक्टर और गुना-निवाड़ी के SP नपे

14Views

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मासिक एजेंडे पर एक्शन में लापरवाही और परफार्मेंस पर फिट नहीं बैठने पर बैतूल और नीमच के कलेक्टर तथा गुना और निवाड़ी एसपी को हटा दिया है। इसके साथ ही गुना के सीएसपी को भी हटाने के आदेश दिए गए हैं।  सीएम चौहान ने जिलावार वर्किंग परफार्मेंस की समीक्षा के दौरान बैतूल कलेक्टर राकेश सिंह और नीमच कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे को परफार्मेंस में खराबी और लापरवाही पर हटाने का आदेश दिया है। इसी तरह लापरवाही के मामले में निवाड़ी एसपी वाहिनी सिंह और गुना एसपी राजेश सिंह को भी हटाने के लिए कहा गया है। गुना के एएसपी टीएस बघेल पर भी कार्यवाही की गाज गिरी है। बघेल को एसपी के साथ हटाने के लिए कहा गया है। इन सभी अधिकारियों को हटाने के आदेश सोमवार देर रात जारी हो गए हैं।

मुख्यमंत्री चौहान मंत्रालय से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के जिलों के कलेक्टर्स और सभी कमिश्नर्स, आईजी और एसपी स्तर के अधिकारियों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि माह में 29 दिवस कार्य और एक दिन समीक्षा का कार्य होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने चिन्हित अपराधों पर अच्छी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के लिए 3 जिलों बैतूल, सतना, रीवा को बधाई दी। सायबर क्राइम भी इसी तत्परता से रोके जाएं।  मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि सख्ती से अवैध उत्खनन और परिवहन रोका जाए। उन्होंने वैध रेत खनन कार्य में खनन मात्रा वृद्धि के लिए कटनी, खरगोन, रायसेन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भोपाल संभाग में की गई पहल सराहनीय है जिसके अंतर्गत चेक पोस्ट पर वैधता और ओवर लोड संबंधी चैकिंग की जाती है। रेत खनिज के परिवहन में वैध मात्रा में बढ़ोत्तरी का सबसे अच्छा कार्य रायसेन, खरगौन और शिवपुरी में जिलों में हुआ है।  

प्रदेश के कलेक्टर, एसपी, आईजी और संभागायुक्त के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मासिक एजेंडे पर चर्चा के पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा काम में कोई कसर अगर रह गई तो प्रदेश का अहित करने का पाप करते हैं। इसलिए जरूरी है कि पूरी क्षमता झोंक कर, योग्यता, कर्मठता, समर्पण, परिश्रम और ईमानदारी के साथ जनता के कल्याण के लिए काम करें।

पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने जानकारी दी कि बालिकाओं के अपहरण प्रकरणों की समीक्षा में बताया कि जनवरी 2021 में संचालित आॅपरेशन मुस्कान के फलस्वरूप कुल 2632 बालक-बालिकाओं की जानकारी प्राप्त कर उन्हें उनके परिवार तक पहुंचाने का कार्य किया गया। मुख्यमंत्री चौहान ने ऐसे परिवारों को अधिकार पत्र दिए जाने की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए ताकि नाबालिग बालक-बालिकाओं की बरामदगी के संबंध में हो रहे प्रयासों से उनके परिजन अवगत रहें। नाबालिग बालक-बालिकाओं के गायब होने के मामलों में बैतूल, अशोकनगर, होशंगाबाद और सीहोर जिलों में बहुत अच्छा कार्य होने पर इन जिलों को बधाई दी गई।

admin
the authoradmin