लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स का हुआ शिलान्यास, नए साल पर पीएम मोदी ने जनता को दी सौगात
नई दिल्ली
एलएचपी का निर्माण इंदौर, राजकोट, चेन्नई, रांची, अगरतला और लखनऊ में किया जाएगा, जिसमें अच्छी सुविधाओं के साथ प्रत्येक स्थान पर लगभग 1000 घर शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल पर जनता को एक बड़ा तोहफा दिया है। जिसके तहत उन्होंने शुक्रवार सुबह ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज-इंडिया के तहत लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया। कोरोना महामारी की वजह से ये शिलान्यास कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा गुजरात, त्रिपुरा और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।
शहरी विकास मंत्रालय के मुताबिक सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत लोगों को स्थानीय जलवायु और इकोलॉजी का ध्यान रखते हुए टिकाऊ आवास प्रदान किए जाएंगे। अभी 6 राज्यों में इसकी शुरूआत हो रही है, आगे इनकी संख्या को और बढ़ाया जाएगा। वहीं इस प्रोजेक्ट की शुरूआत के लिए 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी का आभार जताया। कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आवास की इस योजना में उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्र में सबके लिए अब तक 17 लाख से अधिक परिवारों को आवास उपलब्ध कराया गया है, जिनमें से 6,15,000 आवास पूर्ण होकर सभी गरीब परिवारों को उपलब्ध कराए जा चुके हैं। कोरोना काल में बढ़ी पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, दुनियाभर में सबसे अधिक स्वीकार्य नेता: सर्वे ऐसे समझें पूरी योजना? दरअसल केंद्र सरकार का मकसद गरीबों और कमजोर वर्ग को पक्के मकान उपलब्ध करवाना है। जिसके तहत लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स शुरू किया गया। इसके तहत 4.76 लाख रुपये में 415 वर्ग फीट के फ्लैट लोगों को दिए जाएंगे।
केंद्र सरकार के मुताबिक वैसे तो इन घरों की कीमत 12.59 लाख रुपये होगी, लेकिन इसमें केंद्र और राज्य सरकार 7.83 लाख रुपये का अनुदान देगी। बाकी का पैसा घर लेने वालों से लिया जाएगा। इन फ्लैट्स के आवांटन का भी नियम प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना जैसा ही होगा।
You Might Also Like
MP के अस्पतालों में 1 सितंबर से बंद होगा कैशलेस इलाज, मरीजों की मुश्किलें बढ़ीं
भोपाल मध्यप्रदेश में हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। निजी बीमा कंपनियों और अस्पतालों के बीच...
असम के 11 जिलों में बदली तस्वीर, बहुसंख्यक हिंदू अब बने अल्पसंख्यक
दिसपुर उत्तर प्रदेश के संभल की डेमोग्राफी बदल गई है. संभल हिंसा पर बनी कमेटी की रिपोर्ट चौंकाने वाली है....
देश में पहली बार 1 करोड़ टीचर, लेकिन 1 लाख स्कूलों में सिर्फ एक-एक शिक्षक, 8 हजार स्कूलों में कोई स्टूडेंट नहीं
नई दिल्ली शिक्षा मंत्रालय की नई UDISE+ (यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन) रिपोर्ट 2024-25 के अनुसार, भारत में पहली...
150 मिनट में दिल्ली से पटना! देश में बनेगी हवाई जहाज जैसी स्पीड वाली तूफानी ट्रेन
नई दिल्ली भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने पर लगातार काम चल रहा है. खासकर रेल और रोड प्रोजेक्ट्स पर...