लगातार ट्रेन की मूवमेंट हो रही थी ट्रैक, लोकल स्लीपर सेल की कुंडली खंगाल रही एनआईए
दरभंगा
पार्सल ब्लास्ट की जांच के लिए पहुंची एनआईए की टीम बुधवार को लगातार तीसरे दिन कई संदिग्धों की कुंडली खंगालने में जुटी रही। दरभंगा जंक्शन के दरभंगा हॉल में बारी-बारी से बुलाकर एनआईए ने कई लोगों से पूछताछ की। पिछले तीन दिनों से एनआईए के यहां जमे रहने से कयास लगाए जा रहे है कि जांच एजेंसी को दरभंगा से जुड़ा कोई सुराग मिला है, जिसे लेकर गंभीरता से तहकीकात की जा रही है।
दरभंगा पहुंचने के बाद एनआईए के अधिकारियों ने बारी-बारी से कई चश्मदीदों का बयान कलमबद्ध किया था। बताया जाता है कि सभी बयानों की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ब्लास्ट के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोगों के बयान से भी इन कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। एनआईए की सात सदस्यीय टीम के तीन दिनों से यहां कैंप करने को लेकर यह भी कयास लगाया जा रहा है कि कई लोकल स्लीपर सेल भी साजिश में शामिल हो सकते हैं जिनकी कुंडली खंगाली जा रही है।
गोपनीयता भंग होने को लेकर एनआईए की ओर से जांच के संबंध में भी फिलहाल कुछ भी नहीं बताया जा रहा है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि कई संदिग्ध मोबाइल नंबर जांच एजेंसी के रडार पर हैं। इनमें कई ऐसे नंबर भी शामिल हैं जिनके माध्यम से 15 से 17 जून तक सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस की लगातार इंटरनेट पर ट्रैकिंग की गई थी। ट्रेन की मूवमेंट पर पल-पल नजर रखी गयी थी।
You Might Also Like
कांग्रेस 24 दिसम्बर को झारखंड के सभी जिलों में आयोजित अम्बेडकर सम्मान मार्च का आयोजन करेगा
रांची. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव व झारखण्ड प्रभारी गुलाम अहमद मीर के निर्देशानुसार झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के...
तेजस्वी यादव ने ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा’ के दौरान भी सीमांचल के वोटरों को साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी
पटना बिहार में सीमांचल के नाम पर राजनीति खूब होती रही है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने 'कार्यकर्ता...
बिहार-मोतिहारी में करोड़ों की सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण, भू-माफियाओं और स्थानीय प्रशासन का है तगड़ा गठजोड़
मोतिहारी। मोतिहारी में बेतिया राज की बहुमूल्य जमीनों पर अवैध कब्जे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।...
बिहार-पटना में कमीशन के लिए दवा दुकानदार और स्टाफ से मारपीट के बाद फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार और तीसरा फरार
पटना। पटना में अशोक राजपथ स्थित भोजपुर फार्मा में दुकानदार और उसके स्टाफ के साथ मारपीट और गोलीबारी के मामले...