लगातार ट्रेन की मूवमेंट हो रही थी ट्रैक, लोकल स्लीपर सेल की कुंडली खंगाल रही एनआईए
दरभंगा
पार्सल ब्लास्ट की जांच के लिए पहुंची एनआईए की टीम बुधवार को लगातार तीसरे दिन कई संदिग्धों की कुंडली खंगालने में जुटी रही। दरभंगा जंक्शन के दरभंगा हॉल में बारी-बारी से बुलाकर एनआईए ने कई लोगों से पूछताछ की। पिछले तीन दिनों से एनआईए के यहां जमे रहने से कयास लगाए जा रहे है कि जांच एजेंसी को दरभंगा से जुड़ा कोई सुराग मिला है, जिसे लेकर गंभीरता से तहकीकात की जा रही है।
दरभंगा पहुंचने के बाद एनआईए के अधिकारियों ने बारी-बारी से कई चश्मदीदों का बयान कलमबद्ध किया था। बताया जाता है कि सभी बयानों की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ब्लास्ट के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोगों के बयान से भी इन कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। एनआईए की सात सदस्यीय टीम के तीन दिनों से यहां कैंप करने को लेकर यह भी कयास लगाया जा रहा है कि कई लोकल स्लीपर सेल भी साजिश में शामिल हो सकते हैं जिनकी कुंडली खंगाली जा रही है।
गोपनीयता भंग होने को लेकर एनआईए की ओर से जांच के संबंध में भी फिलहाल कुछ भी नहीं बताया जा रहा है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि कई संदिग्ध मोबाइल नंबर जांच एजेंसी के रडार पर हैं। इनमें कई ऐसे नंबर भी शामिल हैं जिनके माध्यम से 15 से 17 जून तक सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस की लगातार इंटरनेट पर ट्रैकिंग की गई थी। ट्रेन की मूवमेंट पर पल-पल नजर रखी गयी थी।
You Might Also Like
देशभर के 17 ESI अस्पतालों में संविदा नियुक्ति, मुजफ्फरपुर को मिलेगा 100 बेड का नया अस्पताल
पटना कर्मचारी राज्य बीमा योजना के 17 अस्पतालों में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की संविदा पर नियुक्ति की जाएगी। मुजफ्फरपुर...
तेजस्वी यादव को फिर चुनाव आयोग का नोटिस, 48 घंटे में वोटर आईडी जमा करने के निर्देश
पटना बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने दोबारा नोटिस भेजा है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी)...
परिवहन विभाग में बड़ा घोटाला: चार कर्मियों ने हड़पे 2.30 करोड़ रुपये, ऑडिट में खुली टैक्स चोरी
रोहतास रोहतास जिले के परिवहन विभाग में वित्तीय अनियमितता का एक बड़ा मामला सामने आया है। विभागीय ऑडिट में लगभग...
शिक्षकों के लिए राहत: म्यूचुअल ट्रांसफर पोर्टल शुरू, तबादले की राह आसान
पटना बिहार में तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए काम की खबर है। शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग...