उत्तर प्रदेश

लखनऊ में बनेगी ‘स्पीकिंग’ सड़कें, गाड़ी मालिकों को करेंगी अलर्ट 

10Views

 लखनऊ 
वह दिन दूर नहीं जब लखनऊ की सड़कें बोलेंगी। दो व चार पहिया गाड़ी मालिकों को इशारा करेंगी। ताकि आप वाहन चलाते समय अपने लेन में रहकर अलर्ट रहे। इससे सड़क हादसे होने की संभावना कम होगी। क्योंकि लखनऊ में स्विजरलैंड के तर्ज पर सड़कें बनेगी। इसके लिए शहर के दस सड़क मार्गों को चिन्हित किया गया है। जिसका नाम पायलट प्रोजेक्ट के तौर ‘स्पीकिंग रोड’ रखा गया है। 

यह सब कवायद सड़क हादसे कम करने के लिए किया जा रहा है। क्योंकि यूपी के लखनऊ शहर में बीते साल सबसे ज्यादा सड़क हादसे हुए। जिसे रोकने पीडब्लूडी, नगर निगम और यातायात विभाग संयुक्त रूप से कम करेगा। बता दें कि विधानसभा के प्राक्कलन समिति में लेन मार्किंग बनाने की बात रखी गई थी। इसी दिशा में चिन्हित सड़कों को सर्वे रिपोर्ट तैयार करके नए तरीके से सड़कों का निर्माण किया जाएगा।   
 

admin
the authoradmin