Latest Posts

छत्तीसगढ़

लक्ष्मी मंदिर में चोरों का धावा, दान पेटी का ताला तोड़ ले गए रुपये

11Views

जशपुर। शहर के मध्य में महाराजा चौक के समीप स्थित लक्ष्मीगुड़ी मंदिर में गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात चोरों ने धावा बोल दिया। अज्ञात आरोपितों ने मंदिर के मुख्य दरवाजे के ताला तोड़ कर मंदिर के गर्भगृह में घुस आए। आरोपितों ने यहां रखी हुई मूर्तियों को भी समेटने का प्रयास किया, लेकिन फिर इसे छोड़ दिया।

मूर्ति ले जाने में असफल हुए चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़ कर उसमें श्रद्धालुओं द्वारा दान किये नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी एलएस धुर्वे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना सामने आते ही शहरवासियों में नाराजगी जताई है। चोरी की यह वारदात, नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंग रोकने के लिए पुलिस द्वारा किए गए पुख्ता इंतजाम के दावे की बीच हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ महीने में जिले भर में चोरी की वारदात तेजी से बढ़ी हैं। इन्हें रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के इंतजाम कारगर साबित नही हो रहे हैं।

admin
the authoradmin