नई दिल्ली
गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर परेड के राजधानी दिल्ली में हंगामे और लाल किले की घटना के बाद किसान आंदोलन को लेकर पंजाब सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है। पंजाब सरकार को डर है कि अगर किसान आंदोलन लंबा चला तो इसे लेकर आक्रोश बढ़ सकता है। पंजाब सरकार ने समस्या का हल ढूढ़ने के लिए केंद्र और किसान संगठनों के साथ बैकचैनल बातचीत की कोशिश शुरू की है। पंजाब सरकार के अधिकारी दिल्ली में डाले हैं डेरा इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पंजाब सरकार के कुछ बड़े अधिकारी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और प्रदर्शनकारी किसानों के साथ ही केंद्र सरकार से लगातार संपर्क में बने हुए हैं।
पंजाब की अमरिंदर सिंह सरकार में इस बात को लेकर चिंता है कि लाल किले पर निशान साहिब की घटना के बाद ये आंदोलन असफल हो सकता है और किसान को खाली हाथ लौटना होगा। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि "यहां हर कोई इस बात को समझता है कि अगर इतने हफ्तों और महीनों के विरोध के बाद किसान खाली हाथ वापस लौटते हैं तो राज्य में गुस्सा बढ़ेगा। ये राज्य में आक्रोश के लिए खाद पानी का काम करेगा जिसे हम सहन नहीं कर सकेंगे।" पाकिस्तान उठा सकता है स्थिति का फायदा खबर के मुताबिक इस सप्ताह बुलाई गई आल पार्टी मीटिंग में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का जिक्र किया था और चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान इस स्थिति का फायदा उठाकर यहां पर भयंकर गड़बड़ी कर सकता है।
26 जनवरी की घटना के बाद एक बार ऐसा लग रहा था कि किसान आंदोलन टूटने ही वाला है। दो किसान संगठनों ने आंदोलन से किनारा कर लिया था। यहां तक कि भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी आंदोलन को गाजीपुर बॉर्डर से हटाने की बात कही थी लेकिन बाद में राकेश टिकैत के आंसुओं ने बाजी पलटते हुए आंदोलन में नई जान फूंक दी। ऐसे में लोगों की चिंता है कि अगर फिर से लाल किले जैसी कोई घटना होती है तो आंदोलन कर रहे नेताओं के लिए विरोध को जारी रख पाना मुश्किल होगा। यही वजह है कि पंजाब को इसके दुष्परिणाम से बचाने के लिए किसी नतीजे पर पहुंचने में ही बुद्धिमानी है। पंजाब सरकार कर रही कोशिश सोर्स के मुताबिक पंजाब सरकार कोशिश कर रही है कि तीनों कृषि कानून को वापस ले लेकिन केंद्र सरकार कानून वापस लेने के सिवा कुछ भी करने के लिए तैयार है। ऐसे में एक रास्ता ये भी बनता है सरकार अगले तीन साल तक के लिए कृषि कानूनों को स्थगित करने पर तैयार हो जाए।
22 जनवरी को किसान संगठनों के साथ 11वें दौर की बातचीत में कृषि मंत्री ने कानून को डेढ़ साल तक के लिए स्थगित करने का प्रस्ताव रखा था। उस समय किसान संगठन इस पर सहमत नहीं हुए थे। लेकिन एक बार अब फिर पंजाब सरकार किसानों और केंद्र सरकार दोनों के साथ बातचीत के जरिए आंदोलन का हल निकालने की कोशिश कर रही है। ऐसे में अगर 2024 तक यानि अगले चुनाव तक कृषि कानूनों को स्थगित करने पर सहमति बन जाती है तो किसानों को वापस लाने पर बात शुरू किया जा सकता है। गणतंत्र दिवस की घटना से दोनों पक्षों को सबक मिला है। दोनों पक्षों को किसी बात पर सहमत होना होगा।
You Might Also Like
वॉय.ए.आई. पांचवीं सिकंदराबाद क्लब टिस्कॉन यूथ ओपन रेगाटा 2025
भोपाल वॉय.ए.आई. पांचवीं सिकंदराबाद क्लब टिस्कॉन यूथ ओपन रेगाटा 2025 का आयोजन हुसैन सागर झील हैदारबाद में 25 से 30...
महाराष्ट्र में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र पर कसा शिकंजा, अवैध बांग्लादेशियों की पहचान में तेजी
मुंबई महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।...
दिल्ली में 10 साल बाद सबसे साफ हवा, AQI आंकड़े कर रहे राहत की तस्दीक
नई दिल्ली पिछले एक दशक में जुलाई का महीना दिल्ली के लिए सबसे स्वच्छ रहा, जहां औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक...
संपत्ति खरीद में पैन-आधार जरूरी, OTP से होगा सत्यापन: बेमानी लेनदेन पर लगेगी लगाम
नई दिल्ली देश में संपत्ति खरीद और पंजीकरण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण परिवर्तन की योजना बनाई जा रही है. नए...