Latest Posts

छत्तीसगढ़

रोप-वे की लगेज ट्रॉली गिरने से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया पांच लाख मुआवजे की मांग

10Views

डोंगरगढ़
मां बम्लेश्वरी पहाड़ी परिसर में स्थित रोप-वे रोजाना की तरह शाम को 6 बजे बंद होने के बाद मंदिर परिसर से सामानों को नीचे उतारने का काम किया जाता है। इसी दौरान कल शाम को 7 बजे के आसपास रोप-वे की लगेज ट्राली 300 फीट नीचे गई और उसमें पास के ही सिंधी गांव के मजदूर गोपी पटोती की मौत हो गई। आज सुबह गोपी पटोती के परिजन मंदिर परिसर पहुंचकर गेट को बंद कर माँ बम्लेश्वरी ट्रस्ट प्रबंधन से पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। इस दौरान मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने जाने वाले दर्शनार्थियों को भी पीड़ित परिजन अंदर जाने नहीं दे रहे है।

डोंगरगढ़ थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से 5 लाख रुपए पीड़ित के परिजनों को सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बीमा राशि के जारी होने तक की स्थिति में भी परिजनों को प्रतिमाह 3 हजार रुपए खर्च के लिए दिए जाएंगे। इस मामले को लेकर डोंगरगढ़ एसडीएम अविनाश भोई को कलेक्टर ने निष्पक्ष जांच करने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने प्रथम दृष्टया घटना के लिए ट्रस्ट को जिम्मेदार माना है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

admin
the authoradmin