मनोरंजन

रोड ट्रिप पर प्रियंका-आलिया-कटरीना, फरहान करेंगे फिल्म का डायरेक्शन

बॉलीवुड की फिल्मों में एक्टर्स के कोलाबोरेशन देखी जा चुकी है, पर अब जल्द ही ये फंडा एक्ट्रेसेज निभाती नजर आएंगी. एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर ने अपनी अगली फिल्म 'जी ले जरा' की अनाउंसमेंट कर दी है. उनकी फिल्म की सबसे एक्साइट‍िंग बात ये है कि इसमें बॉलीवुड की तीन टॉप एक्ट्रेसेज एक साथ नजर आएंगी.

फिल्म में प्र‍ियंका चोपड़ा, आल‍िया भट्ट और कटरीना कैफ एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाली हैं. रोड ट्र‍िप पर आधार‍ित इस कहानी को जोया अख्तर, फरहान अख्तर और रीमा कागती लिखेंगे. फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा भी तीनों रीतेश सिद्धवानी के साथ करेंगे. फिल्म को 2023 में रिलीज करने की प्लान‍िंग चल रही है. 

प्र‍ियंका-कटरीना के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं फरहान  

फरहान पहले भी प्र‍ियंका और कटरीना के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने प्र‍ियंका के साथ द स्काई इज पिंक में एक्ट‍िंग की थी. कटरीना के साथ फरहान रोड ट्र‍िप पर बेस्ड मूवी 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में नजर आए थे. आल‍िया के साथ फरहाने फिल्म गली बॉय में बतौर प्रोड्यूसर काम किया हुआ है. 

फरहान का यह हिट फॉर्मूला

मालूम हो फरहान ने पहले भी तीन तिकड़‍ियों वाला फॉर्मूला अपनी फिल्मों में आजमाया है जो कि हिट साबित हुए हैं. दिल चाहता है, रॉक ऑन, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा कुछ ऐसी ही कहान‍ियां हैं ज‍िसमें तीन दोस्तों की दोस्ती और उनके एक्सपीर‍ियंस ने लोगों का दिल छू लिया था. अब प्र‍ियंका-आल‍िया और कटरीना की तिकड़ी को पर्दे पर एक साथ देखना, एकदम फ्रेश और मजेदार अनुभव मालूम पड़ता है. 

admin
the authoradmin