सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रहे एनसीबी (नारकोटिक्स ब्यूरो) ने शुक्रवार को पहली चार्ज शीट दाखिल की है। जिसमें रिया चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है। केंद्रीय एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में दिवंगत अभिनेता की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती और 32 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ अवैध तस्करी के अपराध का आरोप लगाया है। यह एनडीपीएस अधिनियम की धारा 27 ए के तहत आता है और न्यूनतम 10 साल और अधिकतम 20 साल जेल की सजा का प्रावधान है। केंद्रीय एजेंसी के अनुसार, रिया ने मान लिया है कि वो घर में ड्रग्स लाया करती थीं। नवंबर 2019 से इसकी शुरूआत हुई थी। इतन ही नहीं रिया ने ड्रग्स के लिए शोविक को भी फंड्स ट्रांसफर पहले भी किए थे। जिस वजह से अब एजेंसी ने रिया को ड्रग्स खरीदने और सप्लाई करने का आरोपी बताया है। रिया ने ये भी बताया है कि सुशांत को मारिजुआना, और गांजा दिया जाता था। चार्जशीट में ये भी लिखा है कि रिया के अलावा उनके भाई शोविक, सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, दिपेश सावंत, और ऋषिकेश पवार नामक एक अन्य आरोपी ने सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स की खरीदकर उसकी आपूर्ति करते थे। जहां इस वक्त इनमें से कुछ आरोपी बेल पर बाहर हैं। जहां अभी भी ये केस में जांच पड़ताल चल रही है। जांच के दौरान चरस, गांजा, एलएसडी, एक्सटसी के साथ जो नशीली दवाएं अप्राजोलम और क्लोनजेपम बरामद किए हैं ये मस्तिष्क की तंत्रिका कोशिकाओं की असामान्य और अत्यधिक गतिविधियों को नियंत्रित करती हैं। इन सभी को को एनडीपीएस एक्ट सेक्शन 20(बी), 22, 23 के तहत सीज कर लिया है। भारतीय और फॉरन करेंसी को भी सीज कर लिया गया है। बता दें कि एनसीबी ने 11,700 पन्नो की चार्ज शीट कोर्ट के सामने पेश की है जिसमे से अधिकतर भाग इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि चार्जशीट में रिया को मिलाकर 34 लोगों को आरोपी बताया है।
You Might Also Like
बिग बॉस ओटीटी 3 फेम और यूट्यूबर अदनान शेख बने पापा
मुंबई फेमस रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 फेम और यूट्यूबर अदनान शेख शादी के 9 महिने बाद ही पापा...
अभिनेता विक्रांत मैसी ने बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट में धर्म कॉलम को छोड़ा खाली, बोले- काफी दुख होगा अगर कभी…
विक्रांत मैसी ने कुछ दिनों पहले ही बताया था कि उनका परिवार किसी एक धर्म को फॉलो नहीं करता है।...
बॉलीवुड में छिड़ी नई चर्चा, सुंदर दिखने को लिए हर हफ्ते Injection लगवाती थी Actress
पंजाब बॉलीवुड एक्ट्रेस Shefali Jariwala की शुक्रवार को अचानक मौत हो गई। कहा जा रहा है कि उनकी मौत कार्डियक...
F1 देखने के बाद हॉलीवुड स्टार की मुरीद हुई दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट की जबरा फैन निकलीं। उन्होंने हाल ही में एक्टर की रेसिंग...