दिशा परमार इस वक्त अपने गर्ल गैंग के साथ गोवा में छुट्टियां मना रही हैं। दिशा ने अपने गोवा वकेशन की कई खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
राहुल वैद्य ने जब से दिशा परमार को 'बिग बॉस 14' में नैशनल टेलीविजन पर प्रपोज किया, तभी से वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। राहुल वैद्य के फैन्स दिशा पर लगातार नजरें बनाए हुए हैं। अब वो यह जानने को बेताब हैं कि दिशा गोवा कहीं अपनी बैचलर पार्टी मनाने तो नहीं गईं?
दरअसल हाल ही फैमिली वीक टास्क के दौरान जब राहुल वैद्य की मम्मी बिग बॉस के घर में आईं तो राहुल ने उनसे पूछा था कि वह शादी कब करें। तब राहुल की मम्मी ने बताया था कि उन्होंने तो शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं और दिशा ने हां कह दी है।
दिशा परमार 11 जनवरी को गोवा गईं और वहां खूब इंजॉय कर रही हैं। दिशा ने गोवा के बीच से बिकीनी टॉप में भी अपनी तस्वीर शेयर की है।
दिशा परमार ने यह तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी, जिसमें उनकी उंगली में डायमंड रिंग दिख रही है। इसी से कयास लगाए जा रहेहैं कि कहीं दिशा ने राहुल वैद्य से सगाई तो नहीं कर ली? कुछ हफ्ते पहले राहुल अपनी मर्जी से बिग बॉस का घर छोड़कर बाहर आ गए थे और फिर चंद दिनों बाद ही शो में वापस लौट गए थे।
अब दिशा और राहुल वैद्य की शादी इसी साल होगी या फिर अगले साल, यह तो राहुल के बिग बॉस से बाहर आने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन दिशा, सोशल मीडिया पर राहुल वैद्य को जमकर सपॉर्ट कर रही हैं और फैन्स से लगातार अपील कर रही हैं कि वो राहुल वैद्य को जिताने के लिए वोट करें।
You Might Also Like
आयशा शर्मा ने स्ट्रैपलेस बिकिनी में किया जलवा, किलर पोज़ से फैंस हुए दीवाने
मुंबई आयशा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने अगस्त रिकैप पोस्ट के साथ गर्मी बढ़ा दी, जिसमें उन्होंने सफेद बैंड्यू टॉप,...
शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की स्पेन ट्रिप का वीडियो हुआ वायरल
मुंबई शाहिद कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। अभी इस फिल्म के टाइटल का एलान...
जस्टिन बीबर ने भारतीय शादी में किया सरप्राइज, दुल्हन बोली- अब वेडिंग नहीं कर पाऊंगी
लॉस एंजिल्स पॉप आइकन जस्टिन बीबर चर्चा में हैं। वो लॉस एंजिल्स में एक इंडियन वेडिंग में शामिल हुए, लेकिन...
कपिल शर्मा की ऑन-स्क्रीन वाइफ सुमोना पर दिन दहाड़े …….. , कार घिरी भीड़ में
मुंबई छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की...