राहुल गांधी ने कुछ इस अंदाज में दी नए साल की बधाई, अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले किसानों के साथ दिल से हूं…
नई दिल्ली
नए साल की बधाई देते हुए राहुल गांधी ने किसान आंदोलन का जिक्र किया है और अप्रत्यक्ष रूप से केंद्र की नरेंद्र मोदीसरकार को कृषि कानून के खिलाफ तंज कसा है।नए साल के मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी देशवासियों को नव वर्ष की बधाई दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''मैं दिल से सम्मान के साथ अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले किसानों और मजदूरों के साथ हूं…सभी को नया साल मुबारक हो।'' तीन कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर एक महीने ज्यादा दिनों से किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''नए साल की शुरुआत हो रही है, ''ऐसे में हमें उन लोगों को याद करना चाहिए, जिन्हें हमने खो दिया और उन सभी को धन्यवाद देना चाहिए, जो हमारी रक्षा में जुटे हुए हैं और जिन्होंने हमारे खातिर बलिदान दे दिया है। मैं दिल से सम्मान के साथ अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले किसानों और मजदूरों के साथ हूं…सभी को नया साल मुबारक हो।'' राहुल गांधी किसान आंदोलन को लेकर कई बार लगातार अपने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। 24 दिसंबर 2020 को राहुल गांधी अन्य पार्टी नेताओं के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से किसान प्रदर्शनों को लेकर मुलाकात की थी और उन्हे ज्ञापन सौंपा था। राहुल गांधी ने तीन नए कृषि कानून को काला कानून कहा है। किसानों ने भी नए साल पर कहा है कि जब तक सरकार उनकी मांगे पूरा नहीं करती वो नए साल का जश्न नहीं मनाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि अभी विरोध के एक महीने हुए हैं, अगर अपनी मांगों के लिए हमें एक साल भी बैठना पड़े तो हम उसके लिए तैयार हैं। किसान एक महीने से ज्यादा वक्त से तीन कृषि कानूनों को निरस्त कराने की मांग कर रहे हैं। इस किसान आंदोलन को लेकर सरकार और किसानों के बीत 6 से 7 राउंड की बैठक हो चुकी है, लेकिन अभीतक इसको लेकर कोई हल नहीं निकल पाया है।
You Might Also Like
दिल्ली के पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को फिलहाल नहीं हटाया जाएगा, SC ने सरकार को नोटिस भेजा
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में रह रहे पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को...
केंद्र ने राज्यों को कर राजस्व के रूप में 4.28 लाख करोड़ से अधिक राशि ट्रांसफर की
नई दिल्ली केंद्र सरकार को चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जुलाई की अवधि में 10,95,209 करोड़ रुपए प्राप्त हुए...
वैष्णो देवी मार्ग भूस्खलन की जांच के लिए LG मनोज सिन्हा ने बनाई हाई-लेवल कमेटी
नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर हुई भूस्खलन की घटना को लेकर...
पंजाब सरकार का बड़ा फैसला: बाढ़ प्रभावितों के लिए मदद का ऐलान
चंडीगढ़ पंजाब के कई जिले इस समय भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं। हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री...