पटना
रविवार को कुल 14 लोगों की रिपोर्ट को दोबारा जांच के लिए रोका गया था। जिसमें से सात लोगों की रिपोर्ट आ गई है। वे सभी नेगेटिव हैं। इंग्लैंड से पटना आए सात और लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बाकी सात की रिपोर्ट मंगलवार को आएगी।सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह ने बताया कि अब तक कुल 50 लोगों की जांच रिपोर्ट आ गई है। किसी में भी कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि नहीं हुई है।
उन्होंने बताया कि पटना आए 91 लोगों में से 57 लोगों का सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई में भेजा गया था। अब तक 50 लोगों की रिपोर्ट आ गई है। बाकी लोग या तो नहीं मिले हैं अथवा शहर से बाहर गए हैं। उनकी खोज के लिए पटना एसएसपी को सूची सौंपी गई है इससे पहले पटना में सोमवार को 143 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं इलाज के दौरान कोरोना से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि मृतकों में पांच पटना के थे।
इनमें नॉर्थ एसके पुरी की शशि सिन्हा, एसके पुरी के अविनाश चंद्र, मिथिला कॉलोनी के सुरेश मिश्रा, डॉक्टर्स कॉलोनी की किरण सिन्हा, नौबतपुर के कृष्णा चौधरी, बेगूसराय की फरीदा खातून और दरभंगा के छोटे ठाकुर शामिल हैं। सभी की मौत इलाज के दौरान एम्स में हुई। पटना में अब कुल संक्रमितों की संख्या 49605 हो गई है। अब तक 47467 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1756 एक्टिव संक्रमित हैं। पीएमसीएच में सोमवार को 1239 लोगों की कोरोना जांच हुई। इनमें मात्र दो संक्रमित मिले। दोनों पटना के हैं।
You Might Also Like
तेजस्वी यादव का मास्टरस्ट्रोक: राहुल गांधी के सामने खुद को CM उम्मीदवार बताया
पटना बिहार में आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर चल रही अटकलें...
राहुल-तेजस्वी संग अखिलेश की गरज, ‘इंडिया’ तोड़ेगा चुनावी तीन तिगाड़ा
आरा बिहार में एसआईआर के खिलाफ जारी राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शनिवार को सपा अध्यक्ष और यूपी...
गणेश पंडाल में असमाजिक तत्वों का हंगामा, पूजा सामग्री फेंकी, दी जान से मारने की धमकी
जांजगीर-चांपा जिले के कुरदा गांव में असामाजिक तत्वों ने गणेश पंडाल में जमकर उपद्रव किया . नशे में धुत युवकों...
खगड़िया न्यायालय परिसर में बनेगा बहुमंजिला कर्मचारी आवास, 16.40 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
पटना बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को बताया कि राज्य सरकार ने खगड़िया जिले के गोगरी अनुमंडलीय व्यवहार...