शिकागो
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने देश में किसी अपराधी को मृत्युदंड देने का प्रावधान खत्म करने की कवायद शुरू कर दी है। बाइडन ने यह कदम उठाने की घोषणा पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद की थी। अमेरिकी इतिहास में मृत्युदंड का विरोध करने वाले पहले राष्ट्रपति बने बाइडन ने इस सजा का प्रावधान हटाने के लिए कानूनी सलाह लेनी शुरू कर दी है।
एसोसिएटड प्रेस के मुताबिक, बाइडन प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति आगे किसी को मिली मृत्युदंड की सजा पर अमल करने से न्याय विभाग को रोकने से पहले सभी कानूनी पहलुओं को लेकर आश्वस्त होना चाहते हैं। यदि बाइडन ऐसा करने में सफल रहते हैं तो यह संघीय सरकार की तरफ से महामारी के दौरान मृत्युदंड दिए जाने के अभूतपूर्व अभियान का अंत होगा।
हालांकि बाइडन के साथ मृत्युदंड के प्रावधान खत्म करने को लेकर हुई चर्चा में शामिल रहे अधिकारियों को इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से कुछ भी बोलने की इजाजत नहीं दी गई है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन पास्की ने भी शुक्रवार को इस बारे में पूछे जाने पर कहा था कि उनके पास इस मुद्दे पर पेश करने के लिए कुछ नहीं है।
आगे दिए जाने वाले मृत्युदंडों को तत्काल प्रभाव से रोकने पर बाइडन के ऊपर से मौत की सजा का विरोध करने वाले समूहों का दबाव कम हो सकता है। लेकिन ऐसे समूह इससे भी आगे की कार्रवाई चाहते हैं। उनकी मांग है कि टेरे हाउते, इंडियाना में संघीय डेथ चैंबरों पर बुलडोजर चलवाना चाहते हैं। साथ ही वे मृत्युदंड को हमेशा के लिए समूचे अमेरिकी संविधान से विदा देने की मांग भी कर रहे हैं।
You Might Also Like
समय से 5 मिनट पहले बुलाया ऑफिस, ओवरटाइम के लिए कंपनी को देने पड़ गए करोड़ों
टोक्यो जापान को समय के लिए सबसे ज्यादा पाबंद देश माना जाता है. यहां पर इन दिनों एक अनोखा मामला...
फ्लाइट में 30 हजार फीट की ऊंचाई पर एक-एक कर कपड़े उतारने लगी महिला
ह्यूस्टन “इस तरह की घटनाएं पहले कभी-कभार ही सुनने को मिलती थी, पर आज कल तो यह आम ही हो...
YouTube के पीछे हाथ धोकर पड़ीं Meta, लगवानी चाहती हैं बैन
लंदन Meta और Snap समेत दूसरी कंपनियां हाथ धोकर YouTube के पीछे पड़ गई हैं. इन कंपनियों ने ऑस्ट्रेलिया सरकार...
मुस्लिम देश मिस्र के मंदिर की खुदाई में मिला 2600 साल पुराना रहस्यमय खजाना, सोने की चमक देख सब हैरान, देवताओं की मूर्तियां भी मिलीं
काहिरा आज मुस्लिम बहुल आबादी वाले मिस्र की पहचान एक ऐसे देश के रूप में रही है जो हजारों साल...