विदेश

राफेल का खौफ मियांवाली एयरफोर्स बेस को अपग्रेड कर रहा पाक

11Views

इस्लामाबाद
भारत के साथ जारी तनाव के बीच पाकिस्तान इन दिनों अपनी सामरिक शक्ति को बढ़ाने में जुटा है। लगातार 4 मिसाइलों को टेस्ट करने और राजस्थान सीमा के नजदीक युद्धाभ्यास के बाद पाकिस्तान अब अंबाला से 551 किलोमीटर दूर स्थित मियांवाली एयरबेस को अपग्रेड कर रहा है। सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान पंजाब प्रांत के इस एयरबेस पर नए पेट्रोलियम डिपो बनाने के साथ यहां की ऑपरेशनल क्षमता को भी तेजी से बढ़ा रहा है। पाकिस्तान ने भारत के साथ 1965 के युद्ध में इस एयरबेस का उपयोग किया था।

पाकिस्तान को डर है कि भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमान बॉर्डर के पास स्थित उसके एयरबेसों को आसानी से निशाना बना सकते हैं। इन बेसों से उड़ान भरने वाले पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भारत के बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइलों की जद में हैं। बड़ी बात यह है कि ऐसे हमले करने के लिए भारतीय लड़ाकू विमानों को पाकिस्तान में घुसना भी नहीं पड़ेगा। इसी से डरकर पाकिस्तान अब राफेल लड़ाकू विमान के बेस अंबाला से 551 और पठानकोट से 384 किमी दूर स्थित इस एयरबेस को अपग्रेड कर रहा है।

मियांवाली एयरबेस को ताकतवर बना रहा पाकिस्तान
ओपन सोर्स इंटेलिजेंस @detresfa_ की सैटेलाइट इमेज से खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान ने मियांवाली एयरबेस के उत्तर में कम से कम चार पेट्रोलियम डिपो बना रहा है। इसका सीधा मतलब यह है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स इस एयरबेस की ऑपरेशनल क्षमता को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। यहां पहले से चीन में बने हुए एंटी स्टील्थ रेडार तैनात हैं। इसके अलावा चीनी ड्रोन अक्सर मियांवली एयरबेस से उड़ान भरते दिखाई देते हैं। ऐसे में अगर पाकिस्तान इस बेस को और ताकतवर बना रहा है तो भारत की चिंताएं बढ़ सकती है।

 

admin
the authoradmin