राजस्थान में व्यापारी का सनसनीखेज आरोप- मंत्रीजी के बेटे ने किया अपहरण, मांगी 50 लाख की फिरौती
जोधपुर
राजस्थान के जालौर जिले के एक व्यापारी ने राजस्थान सरकार में मंत्री सुखराम बिश्नोई के बेटे पर अपहरण और 50 लाख की फिरौती मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागने में सफल रहे कारोबारी मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
एसपी (जालौर) श्याम सिंह ने कहा, ''अज्ञात अपहरणकर्ताओं और भूपेंद्र बिश्नोई (राजस्थान के वन व पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई के बेटे) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता के आरोपों की पुष्टि के लिए जांच शुरू कर दी गई है।''
सांचौर प्रखंड के रहने वाले कारोबारी प्रकाश बिश्नोई के मुताबिक, चार दिन पहले अज्ञात लोगों ने उनका अपहरण कर लिया। इसके बाद उन्हें हरियाणा ले जाया गया, जहां बुरी तरह पीटा गया। कारोबारी ने कहा, ''अपहरणकर्ताओं ने भूपेंद्र बिश्नोई से मेरी बात कराई, जिसने मुझे कहा कि 50 लाख रुपए देने पर ही मुझे छोड़ा जाएगा।'' आरोपी इलाज कराने के लिए उसे अस्पताल लेकर गए थे, जहां से वह चकमा देने में कामयाब रहे।
इस बीच भूपेंद्र बिश्नोई ने आरोपों से इनकार करते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया है। उन्होंने कहा, ''मैं इन आरोपों से हैरान हूं। वास्तव में 17 जुलाई को जब मुझे घटना की जानकारी हुई तो मैंने पुलिस से बात की और अपहरणकर्ताओं को पकड़ने को कहा और प्रकाश को सुरक्षा देने की मांग की। आरोप मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए हैं।''
You Might Also Like
कैंटीन में बीफ बैन का फरमान, विरोध में कर्मचारियों ने की बीफ पार्टी
तिरुवनंतपुरम केरल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कोच्चि के एक बैंक में मैनेजर ने कैंटीन में...
राजनाथ सिंह का बड़ा बयान: टैरिफ विवाद पर कहा- राजनीति में न स्थायी दोस्त, न दुश्मन
नई दिल्ली रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि डिफेंस सेक्टर में भारत के लिए आत्मनिर्भर होना बेहद...
मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने हेतु बैंकों से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही करायी जाए – डॉ संजय कुमार निषाद
मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने हेतु बैंकों से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही करायी जाए - डॉ...
कटड़ा हादसा: 34 मृतकों की पहचान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जम्मू कटड़ा त्रासदी में सभी 34 मृतकों की पहचान हो चुकी है, जिनमें कई परिवारों के कई सदस्य शामिल थे,...