देश

राजस्थान: भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट मिग-21 क्रैश, पायलट सुरक्षित

नई दिल्ली 
भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 राजस्थान के सूरतगढ़ में हादसे का शिकार हो गया। मिग -21 फाइटर जेट में तकनीकी खराबी के बाद सूरतगढ़ के पास में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, हादसे में पायलट सुरक्षित है और वो किसी तरह से खुद को बचाने में कामयाब रहे। भारतीय वायु सेना ने घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया है। घटना को लेकर अभी तक जो जानकारी सामने आई है उससे ये पता चला है कि उड़ान भरते ही लड़ाकू विमान में आग गई थी। विमान ऊंचाई पर था इसलिए पायलट ने समय रहते खुद को इजेक्ट करने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि विमान एयर फोर्स परिसर में ही गिरा है। संयोग अच्छा था कि विमान एयर फोर्ट परिसर में ही गिरा वरना रिहायशी इलाके में गिरता तो काफी नुकसान हो सकता था।

बता दें कि इससे नवंबर में नौसेना का एक लड़ाकू विमान मिग 29 समुद्र में गिरकर क्रैश हो गया है। दुर्घटना के वक्त ये ट्रेनर विमान अरब सागर के ऊपर फ्लाई कर रहा था। हादसे में एक पायलट को बचा लिया गया था जबकि एक अन्य पायलट हादसे में जान चली गई थी। नौसेना ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए थे।
 

admin
the authoradmin