देश

राजस्थान: कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी, 13 जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू

कर्फ्यू के दौरान कोई शख्स शादी सामारोह में जा रहा हो या आवश्यक सेवा से जुड़ा हो या बस-ट्रेन और हवाई जहाज से यात्रा कर रहा हो, उन्हें इस कैटेगरी से अलग रखा गया है. राजस्थान सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन13 जिलों में लगेगा नाइट कर्फ्यूस्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद राजस्थान सरकार ने 15 जनवरी तक कोरोना के मद्देनजर नई गाइडलाइन जारी की है. इस दौरान राजस्थान के 13 जिलों के शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है. इसके तहत जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, कोटा, बीकानेर और उदयपुर समेत 13 जिलों में पाबंदी रहेगी. इन सभी इलाकों में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. हालांकि शॉप्स, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान और ऑफिस को इस दायरे से बाहर रखा गया है. ये शाम सात बजे तक बंद होंगे.   इसके अलावा अगर कर्फ्यू के दौरान कोई शख्स शादी सामारोह में जा रहा हो या आवश्यक सेवा से जुड़ा हो या बस-ट्रेन और हवाई जहाज से यात्रा कर रहा हो, उन्हें इस कैटेगरी से अलग रखा गया है. हालांकि शादी सामारोह, सार्वजनिक, धार्मिक राजनीतिक कार्यक्रमों में 100 से अधिक लोग हिस्सा नहीं ले पाएंगे. 

राजस्थान सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक सभी सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. इसके अलावा स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान भी छात्रों के लिए बंद रहेंगे. सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा.  राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 467 नए मामले सामने आए, इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,09,319 हो गई है. वहीं, कोरोना संक्रमण से पांच और लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या 2,705 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना से पांच और मौत हुई हैं. राज्य में अब तक जयपुर में 503, जोधपुर में 291, अजमेर में 219, बीकानेर में 166, कोटा में 166, भरतपुर में 120, उदयपुर में 111, पाली में 109 और सीकर में 98 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को राज्य में 890 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए. राज्य में अब तक कुल 2,97,819 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 8,795 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है.
 

admin
the authoradmin