भोपाल
प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद कॉलेज में ढाई करोड़ रुपये की लागत से एक हर्बल गार्डन तैयार किया जाएगा। कलियासोत डैम के किनारे यह गार्डन विकसित किया जाएगा। पिछले साल कॉलेज की स्वशासी समिति की बैठक में प्रस्ताव पास कर मंजूरी के लिए इसे भारत सरकार को भेजा गया था। कॉलेज के अधिकारियों ने बताया गार्डन तैयार करने की सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। यह प्रदेश का सबसे बड़ा हर्बल गार्डन होगा। इस साल बारिश के मौसम में यहां पर औषधीय पौधे लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उमेश शुक्ला ने बताया ज्यादा से ज्यादा औषधीय पौधे यहां पर लगाए जाएंगे। एक तरह के गुण वाले पौधे एक ओर लगाए जाएंगे। गार्डन में ही पत्तियों से रस व फलों से जूस निकालने के लिए एक यूनिट बनाई जाएगी, ताकि मरीज वहां पहुंचकर पत्तियों का ताजा रस पी सकें। मसलन किसी मरीज को गिलोय की पत्तियों का रस पीने की सलाह चिकित्सक देते हैं। कई घरों गिलोय लगा भी होता है, लेकिन पत्तियों से रस निकालना आसान नहीं होता। लिहाजा, मरीजों को अब आसानी से यह चीजें मिल पाएंगी। उनकी सेहत के लिए भी यह ज्यादा गुणकारी रहेगा।
उन्होंने आगे बताया कि गार्डन में तुलसी, गिलोय, चिरायता, आंवला, अश्वगंधा, मुलेठी, एलोबेरा जैसे औषधीय पौधे बड़ी संख्या में लगाए जाएंगे। इनसे निकलने वाली जड़ी-बूटियों का उपयोग कॉलेज में ही दवाएं बनाने के लिए किया जाएगा। इससे मरीजों को अच्छी गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। कुछ औषधीय पौधों से साल भर के भीतर औषधीय सामग्री मिलने लगेगी। बड़े पौधों को तैयार करने में समय लगेगा।
You Might Also Like
गुरु पूर्णिमा पर्व 10 जुलाई को, गायन-वादन एवं नृत्य से गुरु की महानता के प्रति आदर प्रकट करेंगे प्रतिष्ठित कलाकार
भोपाल ''गुरु पूर्णिमा'' भारत की एक महान सांस्कृतिक परंपरा है, जो गुरु-शिष्य संबंध को आदर और श्रद्धा के साथ मनाने...
इंदौर में लव जिहाद का खुलासा! ‘राहुल’ निकला फहीम, 40 हिंदू लड़कियों से अश्लील चैट
इंदौर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बीते दिन बुधवार को चिकित्सक नगर के होटल गोल्डन स्काई में मुस्लिम युवक को...
नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नगरीय क्षेत्रों में उद्यानों और नगर वनों के विकास को प्रोत्साहित किया जाए सभी आवासीय परियोजनाओं में पौध-रोपण को दें...
नव-प्रवेशित छात्राओं का भारतीय परम्परानुसार हुआ स्वागत
भोपाल सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल में 1 से 3 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम समारोहपूर्वक...