राजधानी एक्सप्रेस के ग्वालियर में ठहराव की मांग,सांसद ने रेल मंत्री से की मुलाकात
ग्वालियर
सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की है। उन्होंने मुलाकात के दौरान दिल्ली-मुंबई के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस का ग्वालियर स्टेशन पर ठहराव की बात रखी है। सांसद शेजवलकर ने रेल मंत्री के सामने शहर की परेशानी रखते हुए बताया कि ग्वालियर का सबसे अधिक व्यापार दिल्ली और मुंबई के बीच है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली और ग्वालियर के बीच तो रेल संपर्क ठीक है लेकिन ग्वालियर से मुंबई पहुंचने में 2 दिन का वक्त लगता है यदि राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव होता है तो शहर वासियों की दिल्ली मुंबई के बीच रेल संपर्क बेहतर हो जाएगा और समय की बचत होगी, जिससे व्यापारिक गतिविधियां और बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि इसका लाभ शहर वासियों को मिलेगा और रेलवे के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। रेल मंत्री ने सांसद की बात को गंभीरता से लेते हुए अगले कुछ दिन में मुंबई दिल्ली के बीच में चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस का ग्वालियर स्टेशन पर ठहराव को लेकर भरोसा दिलाया है।
गौरतलब है कि राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर 20 दिन पहले भी रेल मंत्री को पत्र लिख चुके थे। इसके साथ ही राज्य सभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी राजधानी के ठहराव की बात उठाई थी और उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र भी लिखा था। अगर राजधानी का स्टॉपेज होता है तो ग्वालियर अंचल के लिए बड़ी सौगात होगी। इससे पहले भी जिले के जनप्रतिनिधि राजधानी के ठहराव को लेकर मांग करते रहे हैं।
You Might Also Like
लक्ष्य व दिशा सही हो तो समस्त बांधाएं दूर हो जाती हैं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
लक्ष्य व दिशा सही हो तो समस्त बांधाएं दूर हो जाती हैं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने...
मोटे अनाज कोदो-कुटकी, मक्का-बाजरा और जौ से बने व्यंजन आगंतुकों के मन को खूब भाये
मोटे अनाज कोदो-कुटकी, मक्का-बाजरा और जौ से बने व्यंजन आगंतुकों के मन को खूब भाये वन मेले में प्रतिदिन लोगों...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी...
प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित
प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रवासियों को दी बधाई...