मध्य प्रदेश

राजधानी एक्सप्रेस के ग्वालियर में ठहराव की मांग,सांसद ने रेल मंत्री से की मुलाकात

10Views

  ग्वालियर
सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की है। उन्होंने मुलाकात के दौरान दिल्ली-मुंबई के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस का ग्वालियर स्टेशन पर ठहराव की बात रखी है। सांसद शेजवलकर ने रेल मंत्री के सामने शहर की परेशानी रखते हुए बताया कि ग्वालियर का सबसे अधिक व्यापार दिल्ली और मुंबई के बीच है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली और ग्वालियर के बीच तो रेल संपर्क ठीक है लेकिन ग्वालियर से मुंबई पहुंचने में 2 दिन का वक्त लगता है यदि राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव होता है तो शहर वासियों की दिल्ली मुंबई के बीच रेल संपर्क बेहतर हो जाएगा और समय की बचत होगी, जिससे व्यापारिक गतिविधियां और बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि इसका लाभ शहर वासियों को मिलेगा और रेलवे के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। रेल मंत्री ने सांसद की बात को गंभीरता से लेते हुए अगले कुछ दिन में मुंबई दिल्ली के बीच में चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस का ग्वालियर स्टेशन पर ठहराव को लेकर भरोसा दिलाया है।

गौरतलब है कि राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर 20 दिन पहले भी रेल मंत्री को पत्र लिख चुके थे। इसके साथ ही राज्य सभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी राजधानी के ठहराव की बात उठाई थी और उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र भी लिखा था। अगर राजधानी का स्टॉपेज होता है तो ग्वालियर अंचल के लिए बड़ी सौगात होगी। इससे पहले भी जिले के जनप्रतिनिधि राजधानी के ठहराव को लेकर मांग करते रहे हैं।

admin
the authoradmin