राजकुमार हीरानी का बेटा बन ठगी करने वाले के खिलाफ FIR, ऐक्टर्स को दिया 20 करोड़ का झांसा
सिनेमा की दुनिया से अक्सर ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जहां कोई अनजान शख्स खुद को कोई और बताकर लोगों से ठगी करता है। सिलेब्रिटीज कई मौकों पर खुद ही ऐसे मामलों का भंडाफोड़ करते हैं और लोगों से सावधान रहने की अपील करते हैं। ताजा मामला मशहूर डायरेक्टर-प्रड्यूसर राजकुमार हीरानी (Rajkumar Hirani) से जुड़ा है। मुंबई की अंधेरी पुलिस (Mumbai Police) ने एक ऐसे ही शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जो खुद को
राजकुमार हीरानी का बेटा बताकर ठगी कर रहा है। यह शख्स ऐसे न्यूकमर्स को निशाना बनाता है, जो बॉलिवुड में करियर बनाना चाहते हैं।
आईटी ऐक्ट की धाराओं में केस दर्ज
मुंबई पुलिस ने आईटी ऐक्ट की धारा 66C और 66D के तहत एक एफआईआर दर्ज की है। इसके मुताबिक, एक ठग खुद को राजकुमार हीरानी का बेटा कबीर हीरानी बताकर बॉलिवुड में करियर बनाने की चाह रखने वाले ऐक्टर्स और ऐक्ट्रेसेज को निशाना बना रहा है। यह शख्स इंस्टाग्राम पर ऐसे कलाकारों से संपर्क करता है और उन्हें राजकुमार हीरानी की अगली फिल्म में काम दिलवाने का वादा कर पैसे लेता है।
इंस्टग्राम पर निकाला विज्ञापन
इस शख्स के खिलाफ ठगी के मकसद से गलत पहचान बताने और सोशल मीडिया के जरिए ठगी करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। राजकुमार हीरानी के दफ्तर ने इस बाबत 'इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत में कहा, 'यह ठग खुद को कबीर हीरानी बताता है। उसने एक विज्ञापन निकाला है, जिसमें कहा गया है कि '3 टीनएज' नाम से राजकुमार हीरानी एक फिल्म बना रहे हैं और इसके लिए ऐक्टर्स की तत्काल जरूरत है। विज्ञापन में इंस्टाग्राम प्रोफाइल के जरिए संपर्क करने की बात कही गई है।'
20 करोड़ रुपये की फीस का झांसा
यही नहीं, उस ठग ने यह भी दावा किया है कि जो भी ऐक्टर इस रोल के लिए सेलेक्ट होगा, उसे 20 करोड़ रुपये की फीस मिलेगी। बताया जाता है कि राजकुमार हीरानी की प्रोडक्शन कंपनी को बीते 2 जुलाई को एक ईमेल मिला। इसमे एक न्यूकमर ऐक्टर ने रोल के बारे में बात की। इसके बाद कंपनी को 6 जुलाई को ऐसा ही एक और मेल मिला। इस ईमेल को भेजने वाले ने डिटेल में इस ठगी के बारे में जानकारी दी। इसी ने यह बताया कि ठग ने खुद को कबीर हीरानी बताया था।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस का कहना है कि मामाल दर्ज होते ही इसकी जांच शुरू कर दी गई है। इस आरोपी ठग ने इंस्टाग्राम पर राजकुमार हीरानी को भी टैग कर रखा है। इतना ही नहीं, उसने भ्रम पैदा करने के लिए राजकुमार हीरानी के दफ्तर का पता भी लिख रखा है।
You Might Also Like
कॉमेडियन का दर्दनाक बचपन: पिता की मारपीट से मां की आत्महत्या ने तोड़ दिया था मन
मुंबई आज हम आपको एक ऐसे कॉमेडियन के बारे में बता रहे हैं जिसका बचपन काफी दर्दनाक रहा है। 13...
स्टार की मौत के 70 दिन बाद हुआ अंतिम संस्कार, बच्चों को मिला 244 करोड़ का विरासत
लॉस एंजिल्स शायद ही दुनिया में कभी ऐसा पॉप स्टार होगा, जिसके मरने पर पूरी दुनिया ने आंसू बहाए और...
फिल्म से निकाले गए डायरेक्टर ने रचा इतिहास, बनाए 9000 करोड़ कमाने वाले ब्लॉकबस्टर
लॉस एंजिल्स हालिया रिलीज 'फैंटास्टिक फोर' फिल्म मैट शाकमैन की 'द फैंटास्टिक फोर: द फर्स्ट स्टेप्स' रिलीज के साथ ही...
साउथ इंडस्ट्री में शोक: Allu Arjun की दादी का 94 साल की उम्र में निधन
तेलुगु इंडस्ट्री से बूरी खबर सामने आ रही है. पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन के घर में मातम पसर...