राखी पिछले 2 सालों से अपने पति रितेश से नहीं मिली हैं और यह बात एक बार उन्होंने राहुल महाजन से भी कही थी। उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपने पति से कहकर आई हैं कि उन्हें बिग बॉस के घर में आकर अपनी शक्ल जरूर दिखानी होगी। लेकिन अब लग रहा है कि राखी पति रितेश को बहुत मिस कर रही हैं और उनके बिना एक पल भी गुजार पाना मुश्किल हो रहा है।
तभी तो राखी, पति को याद कर बिग बॉस के सामने रोने लगीं और रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला को चुराने की बात करने लगीं। मेकर्स ने इसका एक प्रोमो जारी किया है, जो बहुत मजेदार भी है। प्रोमो में दिख रहा है कि राखी सावंत कन्फेशन रूम में हैं। बिग बॉस जैसे ही राखी से उनका हालचाल पूछते हैं तो वह रोने लगती हैं और बोलती हैं, 'मैं चाहती हूं कि मेरे पति सबके सामने आएं। सबके पतियों को देखती हूं तो मुझे कुछ होने लगता है। क्यूं ना मैं रुबीना के पति को चुरा लूं? उसकी बॉडी तो एकदम हॉट है।'
राखी आगे बोलती हैं, 'बिग बॉस आप एक बात बताओ। अगर आपको कोई पसंद आता है तो उसको लाइक करना कोई गुनाह तो नहीं है ना? जैसे ही बिग बॉस बोलते हैं कि बिल्कुल भी नहीं। तो राखी बिग बॉस से पूछती हैं, 'तो मैं अभिनव को आई लव यू बोल दूं?'
इस प्रोमो को देखकर लग रहा है कि शायद 1-2 दिन में ही राखी के पति रितेश की बिग बॉस के घर में एंट्री होने वाली है। इंटरव्यू में राखी के पति ने बिग बॉस में अपनी एंट्री को लेकर कहा था, 'मैंने 'बिग बॉस' मेकर्स को बता दिया है कि मैं शो में एक कंटेस्टेंट के तौर पर जाना चाहता हूं और वो फिलहाल इस पर काम कर रहे हैं। वो लोग चाहते थे कि मैं क्रिसमस के मौके पर घर में जाऊं पर चूंकि मैं अपने काम में ही बिज़ी था, इसलिए नहीं जा पाया। मैंने उनसे कहा है कि बिग बॉस के घर में भेजने से एक हफ्ते पहले ही मुझे बता दें क्योंकि मुझे घर के अंदर जाने से पहले कुछ काम निपटाने होंगे। मैंने उन्हें बता दिया है कि जनवरी के पहले हफ्ते में मैं फ्री हूं। मैं एक कंटेस्टेंट के तौर मैं जाऊंगा। मैं घर के अंदर राखी का सपॉर्ट बनकर जाना चाहता हूं।' हालांकि अभी इसे लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है।
You Might Also Like
कुनाल करण कपूर के साथ तेनाली रामा के सेट पर धमाल मचाते हैं कृष्णा भारद्वाज
मुंबई, सोनी सब के शो ‘तेनाली रामा ’ में तेनाली रामा का किरदार निभा रहे कृष्णा भारद्वाज ने बताया कि...
रणवीर सिंह का अगला धमाका, महबूब स्टूडियो में शूटिंग पर दिखी हाई सिक्योरिटी!
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को हाल ही में महबूब स्टूडियो में हाई सिक्योरिटी में शूटिंग करते हुए देखा...
‘वॉर 2’ के प्रमोशन में एक-दूसरे से दूर रहेंगे ऋतिक और एनटीआर!
मुंबई, यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) की फिल्म 'वॉर 2' के प्रचार में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को एक-दूसरे से अलग...
बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ‘सुपर कूल’ सुपरमैन
अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए मेकर्स क्या नहीं करते और ऐसा हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के...