नई दिल्ली
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 2 महीने से भी ज्यादा समय से दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है। केंद्र सरकार पहले ही संकेत दे चुकी है कि वो इन कृषि कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है, लेकिन कानून वापस नहीं होंगे। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि जब तक सरकार मांगें नहीं मानती, किसानों का आंदोलन अनिश्चित काल तक के लिए चलता रहेगा, क्योंकि आंदोलन के समय को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन की कमान संभाल रहे राकेश टिकैत ने हाल ही में मंच से कहा था कि उनका आंदोलन अक्टूबर से पहले खत्म होने वाला नहीं है।
राकेश टिकैत के इस ऐलान पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो इस बयान से सहमत नहीं हैं। इसके बाद शुक्रवार को राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का आंदोलन अनिश्चित काल के लिए तब तक चलेगा, जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान हर साल 2 अक्टूबर को गाजीपुर बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन करते ही हैं।
राकेश टिकैत ने कहा, '2 अक्टूबर 2018 को गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के ऊपर आंसू गैस के गोले दागे गए और गोलियां चलाई गईं। उसके बाद से हम हर साल 2 अक्टूबर को गाजीपुर बॉर्डर पर विरोधस्वरूप एक कार्यक्रम करते हैं, जो इस साल भी करेंगे।' वहीं, संसद में कृषि कानूनों पर चर्चा के मुद्दे पर राकेश टिकैत ने कहा कि यह अच्छा है कि देश की संसद में किसानों के मुद्दे को उठाया जा रहा है और उसपर चर्चा हो रही है। राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक इन कृषि कानूनों की वापसी नहीं होती, किसानों की घर वापसी नहीं होगी।
You Might Also Like
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पूरी जी महाराज और साधु संतो पर पुष्प-वर्षा कर खेली होली
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साधु संतों की चरण वंदन करते हुए कहा है कि साधु-संतों का स्नेह और...
शेख हसीना के करीबी का बड़ा दावा, बांग्लादेश की पीएम के तौर पर वापस लौटेंगी, भारत को कहा थैंक्यू
कोलकाता बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबी सहयोगी और अमेरिका अवामी लीग के उपाध्यक्ष डॉ. रब्बी आलम ने...
सड़क हादसे में मुआवजा मृतक पर आर्थिक तौर पर निर्भर हर मेंबर को मिलेगा: सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में कहा है कि सड़क हादसे में मुआवजा मृतक पर आर्थिक...
विदेशों में संपत्ति खरीदने वालों की संख्या में लगातार इजाफा, विदेशी संपत्ति की घोषणा करने वालों की बढ़ी है संख्या
नई दिल्ली विदेशों में संपत्ति रखने वाले या खरीदने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। केंद्रीय वित्त...