Latest Posts

देश

राकेश टिकैत का यूटर्न, कहा- अनिश्चितकाल तक चलेगा हमारा आंदोलन 

17Views

नई दिल्ली
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 2 महीने से भी ज्यादा समय से दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है। केंद्र सरकार पहले ही संकेत दे चुकी है कि वो इन कृषि कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है, लेकिन कानून वापस नहीं होंगे। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि जब तक सरकार मांगें नहीं मानती, किसानों का आंदोलन अनिश्चित काल तक के लिए चलता रहेगा, क्योंकि आंदोलन के समय को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन की कमान संभाल रहे राकेश टिकैत ने हाल ही में मंच से कहा था कि उनका आंदोलन अक्टूबर से पहले खत्म होने वाला नहीं है। 

राकेश टिकैत के इस ऐलान पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो इस बयान से सहमत नहीं हैं। इसके बाद शुक्रवार को राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का आंदोलन अनिश्चित काल के लिए तब तक चलेगा, जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान हर साल 2 अक्टूबर को गाजीपुर बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन करते ही हैं।

 राकेश टिकैत ने कहा, '2 अक्टूबर 2018 को गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के ऊपर आंसू गैस के गोले दागे गए और गोलियां चलाई गईं। उसके बाद से हम हर साल 2 अक्टूबर को गाजीपुर बॉर्डर पर विरोधस्वरूप एक कार्यक्रम करते हैं, जो इस साल भी करेंगे।' वहीं, संसद में कृषि कानूनों पर चर्चा के मुद्दे पर राकेश टिकैत ने कहा कि यह अच्छा है कि देश की संसद में किसानों के मुद्दे को उठाया जा रहा है और उसपर चर्चा हो रही है। राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक इन कृषि कानूनों की वापसी नहीं होती, किसानों की घर वापसी नहीं होगी।

admin
the authoradmin