बहराइच
बहराइच के पयागपुर विधानसभा के हुजूरपुर स्थित बाबू सुन्दर सिंह महाविधालय में शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें भाजपा अवध क्षेत्र अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा ने ग्राम पंचायतों की स्थिति की समीक्षा की। शेष नारायण मिश्रा ने कहा कि असली भारत गांव में बसता है। देश की समृद्धि को गांवों का उत्थान व विकास बेहद जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि पंचायत चुनावों में अच्छे आधार वाले जनता से जुड़े चेहरों को चुनाव में उतारा जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को गांव को दृष्टिगत रख कर बनाया गया है। बैठक को किसान मोर्चा के अवध क्षेत्र अध्यक्ष चंद्रभान सिंह संचित ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गांव गांव तक पहुंचाए। डीडीसी अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने बैठक में सम्पूर्ण ब्योरा रखा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को भाजपा मंडल नवाबगंज की बैठक का मंगलीनाथ शिव मंदिर परिसर में आयोजन कर चुनाव पर चर्चा की गई। बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल रहे। मुख्य अतिथि श्याम करण टेकड़ीवाल ने पंचायत चुनाव में भाजपा समर्पित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह टिंकू, जिला उपाध्यक्ष दीपक सत्या, मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह, बेचेलाल जायसवाल, मुन्ना गुप्ता, रामचंद्र चौधरी, पिंटू गुप्ता, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, प्रहलाद आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
You Might Also Like
बेरहमी व हैवानियत की सारी हदें पार, चार साल के मासूम का गला रेता… हाथ-पैर भी काट डाले
रामपुर रामपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। केमरी थाना इलाके के गंगापुर कदीम गांव में घर के...
यूपी की राजधानी लखनऊ बैंक लूट में शामिल आरोपियों का हुआ एनकाउंटर
लखनऊ लखनऊ बैंक लूट में शामिल आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक आरोपी के...
प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका ने प्रेमी का काट लिया प्राइवेट पार्ट, खून से लाल हुआ कमरा
मुजफ्फरनगर यूपी के मुजफ्फरनगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका...
अलीगढ़ में कृष्णा पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस पलटी
अलीगढ़ अलीगढ़ के विजयगढ़ में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस गड्ढे में पलट गई। बस पलटने से कई...