रायपुर
शादीशुदा होने के बाद भी युवती से अविवाहित बताकर उसे अपने चाल में फंसा और शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से इंकार कर दिया। युवती ने डीडीनगर थाने इसकी शिकायत की तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। डरी-सहमी युवती से हिम्मत जुटा कर एक बार फिर से युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाई है। डीडीनगर पुलिस ने मामला दर्ज की युवकी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय पीड़िता पढ़ाई करने के साथ ही जिम में ट्रेनिंग का काम करती है। इसी दौरान आरोपी विनोद जांगड़े (28 वर्ष) जो अमलेश्वर में रहता है उससे फिटनेस जिम में मुलाकात हुई। इस दौरान विनोद अपने आप को अहिवाहित होना बताकर पीड़िता जो कि डीडीनगर इलाके में किराये के मकान में रहती थी वहां रहने आ गया और पिछले पांच महीने तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती द्वारा शादी की बात कहने पर वह इंकार कर दिया और वहां से चला गया। पीड़िता को शक हुआ तो उसने जांच पड़ताल की तब पता चला कि वह शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी है। इसके बाद पीड़िता ने डीडीनगर थाने में विनोद के खिलाफ दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज करवाई। इसकी जानकारी विनोद लगने पर उसने युवती के घर पहुंचकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए केस वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगा। युवती कुछ दिन तो डरी-सहमी रही लेकिन इसके हिम्मत जुडा कर विनोद के खिलाफ दोबारा मामला दर्ज करवाने पहुंची। डीडीनगर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विनोद के खिलाफ धारा-376, 377, 506 के तहत अपराध दर्ज कर महिला थाने को केस सौंप दिया है। महिला पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आरोपी युवक विनोद की तलाश शुरू कर दी है और उम्मीद है कि वह जल्द ही पकड़ा जाएगा।
You Might Also Like
बस्तर से बढ़ेगा देश का कनेक्शन! पीएम की पहल से नई रेलसेवा को मिली हरी झंडी
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने आज राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर-जबलपुर नई...
हाथियों के बाद अब बाघ का साया : जंगल में मिले पैरों के निशान, गांवों में अलर्ट
रायगढ़ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बढ़ते जंगली हाथियों के बाद अब यहां के जंगलों में बाघ की धमक होने...
कुत्तों के हमले में घायल गर्भवती हिरणी की मौत, वन अधिकारियों ने पहुंचाया था अस्पताल
बालोद छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र में गर्भवती हिरणी की मौत का मामला सामने आया है....
जगदलपुर में सट्टा किंग की नई चाल हुई फेल, डॉग रेस्क्यू टीम ने किया शातिर का शिकार
जगदलपुर जगदलपुर के जवाहर नगर वार्ड में रहने वाले सट्टा किंग प्रेम परिहार को पकड़ने के लिए पुलिस को महीनों...